Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी लाइमलाइट से हमेशा दूरी बनाकर रखती है. लेकिन, वह फिलहाल काफी चर्चा में बनीं हुई है. पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह तलाक मामले में दो दिन पहले आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों यहां पहुंचे थे. पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच आरा कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है.ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर पहले कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरा कुटुंब न्यायालय में मीडिएशन को लेकर दोनों पक्षों को बुलाया गया था. लेकिन, मीडिएशन नहीं हो पाया. दोनों पक्ष आगे केस लड़ने को तैयार है. पवन सिंह और उनकी पत्नी कोर्ट से निकलने के दौरान मीडिया के सवालों से बचते दिखाई दिए. मीडिया के किसी भी सवालों का दोनों ने जवाब नहीं दिया.
पवन सिंह की पत्नी से कोर्ट में तलाक का चल रहा केस
भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है. तलाक मामले में आरा कोर्ट में पहुंचे थे. दोनों पक्ष के बहस के बीच पवन सिंह का पक्ष एक बार सेटेलमेंट के लिए तैयार हुआ. लेकिन, दूसरे पक्ष ने समय ले लिया है. भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार पवन सिंह के कोर्ट पहुंचते ही हजारों की संख्या में उनके फैन भी कोर्ट पहुंचे. काफी देर के बहस के बाद भी दोनों के बीच बात नहीं बनीं. इस दौरान पवन सिंह का पक्ष एक बार सेटेलमेंट के लिए तैयार भी हुआ. लेकिन, उनकी पत्नी ज्योति सिंह के वकील ने इस बात पर विचार करने के लिए समय ले लिया है. पिछली बार इस मामले में पवन सिंह को 28 अप्रैल और 26 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया था. इसके बाद दोनों दो दिन पहले कोर्ट पहुंचे. पवन सिंह के साथ उनके ढेर समर्थक मौजूद रहे. वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी अपने वकील और परिवार के साथ दिखीं. दोनों को देखने के लिए कोर्ट के अंदर और बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी.
साल 2018 में एक्टर ने ज्योति सिंह से की थी शादी
बता दें कि अभिनेता पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने साल 2015 में आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के अफेयर की चर्चा भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ होने लगी. लेकिन, पवन सिंह ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह के साथ सात मार्च 2018 को बलिया के एक होटल से बड़े ही धूमधाम से शादी कर ली. इस शादी ने इनके फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं, अभिनेता की दूसरी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई. फिलहाल, यह कोर्ट में तलाक का केस सड़ रहे हैं.
ज्योति सिंह ने लगाए थे गंभीर आरोप
पावर स्टार पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं. पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने अभिनेता पर कई गंभीर लगाए थे. ज्योति सिंह ने एक्टर पर मारपीट और गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर शादी के बाद से अत्याचार करने का आरोप लगाया था. मारपीट और गाली- गलौज करने जैसे आरोप भी उन्होंने एक्टर पर लगाए थे. साल 2018 में अभिनेता ने ज्योति से शादी की थी. यह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली है. पवन सिंह और ज्योति सिंह के परिवार वाले एक दूसरे को काफी अच्छे तरीके से जानते थे. दोनों ने अपने माता- पिता के कहने पर एक दूसरे से शादी की थी. कई लोगों का यह भी कहना है कि दोनों ने अपनी मर्जी से ही एक दूसरे से शादी की थी. दोनों की शादी के बाद ज्योति सिंह हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रही हैं. हालांकि, ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह के साथ तस्वीरें साझा की थी. इन तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिलहाल, ज्योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. जानकारी के अनुसार रिश्तों में खटास आने के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.