भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन इंटरनेट की दुनिया में रील्स बनाते हुए वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. इतना ही नहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी है, जब अक्षरा सिंह ने एक वीडियो और इमेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो अब खुब वायरल हो रहा है.
अक्षरा सिंह के लेटेस्ट लुक की बात करें तो भोजपुरी बाला बारिश का लुत्फ उठाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर अक्षरा ने जो वीडियो और फोटो शेयर किया है उसमें अक्षरा डेनिम स्कर्ट और ऑरेंज टीशर्ट में नजर आ रही हैं. इस ऑउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
भोजपुरी बाला अक्षरा सिंह ने इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्सन में ‘मौसम इस क़दर खुमारी में है’ लिखा है. फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद ही खूबसूरत और स्टाइलिश आदाकार अक्षरा के इन पिक्चर्स पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस के साथ साथ कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस के इस अंदाज पर प्यार बरसा रहे हैं.
अक्षरा सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके बारे में आजकल अफवाहों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री से निकलकर जल्द ही बॉलीवुड में छलांग लगाने वाली हैं. बता दें कि अक्षरा को बिग बॉस OTT से देशभर में नई पहचान मिली. आज के समय में अक्षरा किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अक्षरा का नाम भोजपुरी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हैं.