17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी लेकर आ रहे ‘चुहिया’, 30 जनवरी से बिहार के जहानाबाद में होगी शूटिंग

Bhojpuri Film News: भारत में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और जेंडर इनइक्‍वालिटी जैसे मुद्दों को उभारने वाले सब्जेक्ट्स के साथ अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम 'चुहिया' है. इसकी शूटिंग 30 जनवरी से बिहार के जहानाबाद पाली में शुरू होगी.

भारत में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और जेंडर इनइक्‍वालिटी जैसे मुद्दों को उभारने वाले सब्जेक्ट्स के साथ अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘चुहिया’ है. इसकी शूटिंग 30 जनवरी से बिहार के जहानाबाद पाली में शुरू होगी. इसकी जानकारी खुद हैदर काजमी ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

फ़िल्म को लेकर हैदर काजमी ने बताया कि फ़िल्म ‘चुहिया’ का निर्माण हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्‍तुति में किया जा रहा है. फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो ‘चुहिया’ के किरदार में नज़र आएंगी. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी फ़िल्म के एक किरदार में हूं. जबकि पिपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी भी इस फ़िल्म में हैं.

उनके अलावा अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं. बताया कि हमारी फ़िल्म बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी आत्मसात करती है. उम्मीद जताया कि ये भी इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में जायेगी. उसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

बिहार में फिल्म सिटी की मांग

हैदर काजमी ने कहा कि बिहार में फिल्मों का माहौल नहीं है. यहां फिल्म सिटी नहीं है, और सरकार इसको लेकर उदासीन है. बताया, मैं बीते 10 सालों से यहां फिल्म सिटी की मांग कर रहा हूं. इसके अलावा बिहार में फिल्मों को सब्सिडी भी नहीं मिलती, जिस वजह से फिल्मों के मामले में बिहार पिछड़ गया है. आज यूपी और झारखंड में सरकार फिल्मों को सब्सिडी दे रही है, जिससे वहां छोटी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है.

Also Read: बेटियों की आवाज ‘चुहिया’ की बिहार में शूटिंग, हैदर काजमी की फिल्म में Peepli LIVE फेम ‘नत्था’ का खास रोल

कहा, मैं खुद भी बिहार से हूं, इसलिए दुख होता है कि हमारे प्रदेश में कलाकारों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसलिए मैंने खुद यहां फिल्म संस्कृति के विकास के लिए अपनी टीम के साथ आया हूं. आगे भी मेरी कोशिश होगी कि यहां के कलाकारों के लिए कुछ न कुछ करता रहूं. संवाददाता सम्मेलन को अनुपमा प्रकाश और अमन श्लोक ने भी संबोधित किया.

फ़िल्म ‘चुहिया’ के प्रोड्यूसर अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं. फिल्‍म को को–प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्‍णा ने किया है. फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं. आपको बता दें कि हैदर काजमी की पिछली फिल्म ‘जिहाद’ थी, जिसे कांस समेत दर्जन भर फिल्म से ज्यादा िल्म फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा उन्‍होंने बैंडिट शकुंतला को भी डायरेक्‍ट किया है.

Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी ब्यूटी क्वीन काजल का दिलचस्प अंदाज, ‘दबंग गर्ल’ का दुपट्टा वाला VIDEO देखा क्या?

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें