18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देर से ओपीडी खुला, तो की जायेगी कार्रवाई

सीएस व डीएस ने दिखाये अपने तेवर चिकित्सक व कर्मचारियों को लगायी फटकार सासाराम सदर : सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग यदि देर से खुलेगा तो स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होगी किसी भी हाल में स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. दोषी पाये जाने वाले चिकित्सक व चतुर्थवर्गी कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा. उनके विरुद्ध […]

सीएस व डीएस ने दिखाये अपने तेवर

चिकित्सक व कर्मचारियों को लगायी फटकार
सासाराम सदर : सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग यदि देर से खुलेगा तो स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होगी किसी भी हाल में स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. दोषी पाये जाने वाले चिकित्सक व चतुर्थवर्गी कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त आदेश शुक्रवार को सिविल सर्जन नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने सदर अस्पताल स्थित पीएचसी में अस्पताल कर्मियों के बैठक में दी. बैठक में सिविल सर्जन व प्रभारी डीएस श्रीभगवान सिंह ने अपने तेवर में दिखे उन्होंने सभी कर्मचारियों एएनएम को बारी-बारी से क्लास लगायी. सीएस ने उपस्थित सभी एएनएम व कर्मचारी को अस्पताल खुलने से ले कर बंद होने तक अपने ड्यूटी पर तैनात रहने की कड़ी निर्देश दी. उन्होंने कहा कि मरीजों से
ओपीडी देर से खोलने की शिकायत मिल रही थी. साथ ही चिकित्सक व कर्मियों को ड्यूटी से गायब होने की भी शिकायत मिली थी. वहीं, प्रभारी डीएस ने कर्मचारी को सख्त निर्देश करते हुए कहा कि यदि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिली तो उन कर्मचारी को अगले आदेश तक रोक दिया जायेगा. गौरतलब है कि गुरुवार को सीएस ने ओपीडी का निरीक्षण किया था. इसके बावजूद कर्मचारी सकते में नहीं दिखे अगली सुबह शुक्रवार को ओपीडी देर से खुलने पर प्रभारी डीएस सीएस से संज्ञान लेने की शिकायत की थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel