Advertisement
मदद ले आगे बढ़ना अपराध नहीं
चांदी : बच्चे इस देश के भविष्य हैं. इसलिये सभी छात्रों का यह दायित्व बनता है कि आप अगर पढ़ -लिख कर बेहतर इनसान बनते हैं, तो समाज, गांव, राज्य और अपने देश के काम आयें. शिक्षा के बल पर आप वो तमाम सपने पूरे कर सकते हैं, जिसको आपने संजोया है. शिक्षा हासिल करने […]
चांदी : बच्चे इस देश के भविष्य हैं. इसलिये सभी छात्रों का यह दायित्व बनता है कि आप अगर पढ़ -लिख कर बेहतर इनसान बनते हैं, तो समाज, गांव, राज्य और अपने देश के काम आयें. शिक्षा के बल पर आप वो तमाम सपने पूरे कर सकते हैं, जिसको आपने संजोया है. शिक्षा हासिल करने के लिए विषम परिस्थितियों से लड़ कर संसाधनों की कमी को दरकिनार कर आगे बढ़िए,समाज की मदद लीजिए और काबिल बनिए. मदद लेकर आगे बढ़ना कोई अपराध नहीं है. ये बातें भोजपुर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रखंड की खनगांव पंचायत के रूपचकिया में आयोजित एक अवार्ड सम्मान समारोह में कहीं.
कार्यक्रम खनगांव मुखिया फूलमती देवी द्वारा पंचायत के उन छात्रों के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था. कार्यक्रम की शुरुआत युवा अभियंता कुलजीत सिंह व समाजसेवी छोटन लाल यादव द्वारा आगत अतिथियों को बुके देकर की गयी. जिलाधिकारी द्वारा पंचायत के मैट्रिक में अव्वल नीतीश कुमार, पिंटू, गोरख, अखिलेश, नीतीश व इंटर के अव्वल रमेंद्र, प्रियंका, हरेंद्र, विमलेश, चंदन व मेधा को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया़ सीओ कोईलवर मृत्युंजय कुमार ने पंचायतों में इस तरह के आयोजन की सराहना की.
कुलहड़िया पंचायत के मुखिया सुरेंद्र कुमार ने अन्य पंचायतों में भी इस तरह के आयोजन की आवश्यकता बतायी. प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, बीडीओ सुलेखा कुमारी, डॉ विवेकानंद ने भी बच्चों व उपस्थित लोगों को संबोधित किया. मौके पर शिक्षक संजय सिन्हा, शिक्षक अरुण सिंह, तपेश्वर सिंह, रमेंद्र सिंह, ददन यादव, रमेश रजक, रामबहादुर, बलिराम यादव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement