दूसरे लोगों की सहायता से दिव्यांग ले पाते हैं टिकट
Advertisement
दिव्यांग काउंटर से दिव्यांगों को ही नहीं मिलता है टिकट
दूसरे लोगों की सहायता से दिव्यांग ले पाते हैं टिकट आरा : रेलवे ने दिव्यांगों के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए आरपीएफ दिव्यांग बोगी में अभियान चला कर लोगों की धर-पकड़ करती है और पकड़े गये लोगों के खिलाफ रेल एक्ट के तहत जुर्माना पर लगायी जाती है. लेकिन […]
आरा : रेलवे ने दिव्यांगों के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए आरपीएफ दिव्यांग बोगी में अभियान चला कर लोगों की धर-पकड़ करती है और पकड़े गये लोगों के खिलाफ रेल एक्ट के तहत जुर्माना पर लगायी जाती है. लेकिन इसके ठीक विपरीत टिकट काउंटर से टिकट लेने में दिव्यांगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. दिव्यांगों के लिए बने काउंटर पर सामान्य व महिला यात्रियों की भीड़ लगी रहती है.
इस कारण दिव्यांगों को टिकट मिलना मुश्किल होता है. वे किसी तरह दूसरे लोगों की सहायता से ट्रेनों में सफर करने के लिए अपना टिकट कटवाते हैं. काउंटर से टिकट नहीं मिलने के कारण कितने दिव्यांग बेटिकट यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
क्या कहते हैं दिव्यांग यात्री
दिव्यांगों के लिए भारत सरकार हो या राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती हैं, लेकिन किसी का फायदा हमलोगों को नहीं मिलता है. यहीं हाल रेल विभाग पर भी सटीक बैठता है. आरा स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचने से पहले ही काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
बजरंगी चौधरी
दिव्यांगों के लिए बने काउंटर पर स्थानीय रेल पुलिस का ध्यान नहीं रहता है. दिव्यांग अपना टिकट कटाने के लिए अन्य लोगों की सहायता लेते हैं. तब टिकट मिल पाता है.
उषा पांडेय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement