आरा:बिहार में दानापुर-मुगलसराय रेल खंड के बिहिया स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते बुधवार को टल गया. टूटी पटरियों पर ही दनदनाती हुई राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गुजर गयी. जैसे ही इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को मिली, उनके होश उड़ गये. डाउन में जा रही गरीब रथ को बिहिया स्टेशन पर ही रोक दी गयी. ट्रैक की मरम्म्त कराने के बाद डाउन लाइन की यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सकी.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिकप्राप्त जानकारी के अनुसार बिहिया स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप डाउन मेन लाइन का ट्रैक व फिस्स प्लेट टूटी हुई थी, जिस पर बिहिया के टेलर मास्टर नसरूदीन नामक युवक की नजर पड़ी. बिना समय गंवाये और एक जिम्मेवार देश के नागरिक की भूमिका निभाते हुए इसकी सूचना गेट मैन को दी.
गेट मैन द्वारा बिहिया स्टेशन को इस घटना की जानकारी दी गयी. इसके पहले इस रूट से महत्वपूर्ण ट्रेन राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरियों के बीच गुजर चुकी थी. पटरियों की मरम्मत कार्य कराने के बाद रेलवे परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो सकी.