31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक के घेरे में आयी ससुराल

आरा : मेरठ से गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट एजाज की पत्नी आसमां मंगलवार को अपने गांव अजीमाबाद लौट आयी है. बरेली से देर रात अपने पिता शमशेर के साथ यहां पहुंची महिला ने बताया कि वह गर्भवती है. डॉक्टर ने जनवरी माह में डिलेवरी का समय दिया है. मैं अपने बच्चे को जन्म दूंगी. उसके सहारे […]

आरा : मेरठ से गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट एजाज की पत्नी आसमां मंगलवार को अपने गांव अजीमाबाद लौट आयी है. बरेली से देर रात अपने पिता शमशेर के साथ यहां पहुंची महिला ने बताया कि वह गर्भवती है. डॉक्टर ने जनवरी माह में डिलेवरी का समय दिया है. मैं अपने बच्चे को जन्म दूंगी.

उसके सहारे अपनी बाकी जिंदगी काट लूंगी.

कई राज छुपा रही आसमां : एजाज की पत्नी आसमां की मानें तो शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उसे एजाज के आतंकी होने का पता चला. कल तक उसे देशद्रोही बता कर फांसी देने की वकालत कर रही आसमां आगे उस आतंकी से कोई रिश्ता नहीं रखने व उसके बच्चे को जन्म नहीं देने की बात कह रही थी.
लेकिन अपने गांव अजीमाबाद पहुंचकर उसने दूसरा स्टैंड ले लिया है. अब वह अपने बच्चे को जन्म देने और उसके सहारे जिंदगी काटने की बात कह रही है. आसमां ने कहा कि एजाज शादी के पहले वर्ष 2013 में भी अजीमाबाद आया था. ऐसे में लगातार बयान बदलने को लेकर आसमां पर भी सवाल उठने लगे हैं. उसकी बातों से कई राज छुपाने का अंदेशा हो रहा है.
बरेली जाकर पत्नी से मिला एजाज : एजाज की पत्नी आसमां ने बताया की मेरठ में गिरफ्तारी के बाद उसका पति बरेली में मिलने आया था. एसटीएफ की गिरफ्त में आये एजाज ने उसे जल्द जेल से छूट कर वापस आने का दिलासा दिया. आसमां की मानें तो वह एजाज से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती.
पुराने दिनों को याद करते हुए उसने कहा कि एजाज से शादी कराने वाला बाबर का कोई पता नही है. एजाज उसे मोबाइल पर जेहाद का वीडियो दिखाता था. बेहद जल्दबाजी में हुई आसमां की शादी में गांव के मुखिया सज्जाद , बाबर, राइस, अकबर और शमशेर शामिल थे. बरेली जाने के पहले एजाज ने गांव के ही चेनारी साह से सूद पर चालीस हजार रुपये का कर्ज लिया था.
बाबर ने मेरी बेटी को फंसाया :
अजीमाबाद का शमशेर देर रात अपनी बेटी और आइएसआइ एजेंट एजाज की पत्नी आसमां और शहनाज को लेकर बरेली से वापस गांव लौट आया. शमशेर ने कहा कि बाबर ने उसके साथ धोखा किया है.
मुझे एजाज के बारे में कुछ भी पता नहीं था़ बाबर ने बताया कि एजाज के माता-पिता नहीं है, वह बहुत ही नेक लड़का है. उसकी बातों में आकर ही अपनी तलाकशुदा बेटी आसमां की एजाज से शादी कर दी. इसके बाद मैं बाबर से कभी नहीं मिला. एक बार फोन से उससे बात हुई थी, तो वह अजीमाबाद आने के लिए पांच हजार रुपये मांग रहा था. शमशेर ने बताया कि बाबर जिले के नाढ़ी गांव में रहनेवाले मेरे मौसेरा भाई का लड़का है.
जो सपरिवार कोलकाता में रहता है. शादी के बाद एजाज बरेली में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए पैसे की मांग की. जिसके बाद मैने गांव के ही चेनारी साह से चालीस हजार रुपये सूद पर लेकर दिया था. आसमां के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर वह आसमां और शहनाज को लेकर बरेली चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें