आरा : बस स्टैंड में वाहन कम दुकान ज्यादा दिखायी देंगे. स्टैंड में चारों तरफ अवैध रूप से दुकान लगे देखने को मिल जायेंगे. यात्रियों को आराम करने के लिए विश्राम गृह बनाया गया है, लेकिन स्थिति यह है कि विश्राम गृह में चारों तरफ फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. नीचे की बात छोड़ दे,
उपर में भी दुकानदार पूरी तरह से कब्जा जमाये हुए है. गलती से आने जाने में यात्रियों के पैर उनके समानों पर पड़ जाये तो सामत ही आ जाती है. बकझक होते – होते मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. परिसर में अवैध रूप से सैकड़ों दुकान लगे हुए मिलेंगे.

