आरा. 10 नवंबर, 1972 को भोजपुर जिला शाहाबाद से अलग होकर अस्तित्व में आया. उसके पूर्व भोजपुर शाहाबाद जिले के नाम से जाना जाता था. 10 नवंबर, 2013 को भोजपुर 41 वर्ष का हो जायेगा. इस कारण प्रति वर्ष जिले में 10 नवंबर को जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पर्व के कारण जिला स्थापना दिवस समारोह 10 व 11 नवंबर के बजाय अब 12 नवंबर को मनाया जायेगा. कार्यक्रम एक दिवसीय होगा. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गयी हैं. कृषि विभाग को कृषक गोष्ठी का आयोजन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को सीनियर सिटीजन के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. जबकि मनरेगा कर्मी रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जायेगी. वहीं, देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए जनसंपर्क विभाग को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर सभी विभागों की अद्यतन उपलब्धियों को समेकित कर प्रशासन द्वारा एक स्मारिका निकाली जायेगी. इसकी जिम्मेवारी उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा को सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालयों के छात्र- छात्रओं की प्रभातफेरी के साथ होगा. प्रभातफेरी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालयों में निकाली जायेगी. इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीएम ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रघुवंश कुमार को जिम्मेवारी सौंपी है. बैठक में उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी रवींद्र सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी मुकुल कुमार सिन्हा, डीएम के ओएसडी इस्तेयाक अजमल, वरीय उपसमाहर्ता कमलेश कुमार सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
10 को 41 वर्ष का हो जायेगा भोजपुर
आरा. 10 नवंबर, 1972 को भोजपुर जिला शाहाबाद से अलग होकर अस्तित्व में आया. उसके पूर्व भोजपुर शाहाबाद जिले के नाम से जाना जाता था. 10 नवंबर, 2013 को भोजपुर 41 वर्ष का हो जायेगा. इस कारण प्रति वर्ष जिले में 10 नवंबर को जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. जिला स्थापना दिवस की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement