16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटना से पूर्व जगह की रेकी कर दीपक गिरोह को देता था सूचना

आरा : मण्णापुरम लूट कांड के उद्भेदन में लगी पुलिस ने आज शाहपुर के समीप छापेमारी कर अंतरराज्यीय लूट गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार व्यक्ति कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटियां गांव निवासी गोपाल जी सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया जाता है. स्थानीय नवादा थाने में प्रेस […]

आरा : मण्णापुरम लूट कांड के उद्भेदन में लगी पुलिस ने आज शाहपुर के समीप छापेमारी कर अंतरराज्यीय लूट गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार व्यक्ति कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटियां गांव निवासी गोपाल जी सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया जाता है.
स्थानीय नवादा थाने में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ विनोद कुमार राउत ने बताया कि गत वर्ष अक्तूबर माह में महिंद्रा फाइनांस कंपनी से हुए 13 लाख रुपये की लूट मामले में भी वह लाइनर का काम किया गया था. मण्णापुरम फाइनांस कंपनी ( गोल्ड लोन) में हुई लूट की घटना में भी दीपक ने ही लाइनर की भूमिका निभायी थी. पूछताछ में उसने कई बैंकों व फाइनांस कंपनी में हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
दीपक पर नवादा थाने में दो, भभुआ के दुर्गावती में एक तथा बक्सर के नगर थाने में एक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि महिंद्रा फाइनांस कंपनी में हुई लूट में दीपक को 30 हजार रुपये मिले थे. घटना के बाद वह फरार चल रहा था. पूछताछ के लिए पुलिस जल्द ही रिमांड पर ले सकती है
डीआइजी के निर्देश पर गठित हुई थी एसआइटी : मण्णापुरम फाइनांस कंपनी में हुई लूट के उद्भेदन को लेकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमाशंकर प्रसाद सुधांशु के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद कुमार राउत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसमें बक्सर, रोहतास व भोजपुर पुलिस के पवन, बलवंत, शंभु सहित डीआइयू टीम को रखा गया था.
लूट से पहले जगह की रेकी करता था गिरोह: लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व उस जगह की कई दिनों तक रेकी कर दीपक गिरोह के सदस्यों तथा मास्टर माइंड को हर गतिविधि की सूचना देता था आसपास की स्थितियों से पूरी तरह परिचित करा देता था.
कई जिलों की पुलिस को थी दीपक की तलाश : भोजपुर पुलिस के साथ-साथ बक्सर, भभुआ तथा बिहार राज्य के सीमावर्ती राज्यों की पुलिस को दीपक की तलाश थी. दीपक की गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
पूर्व में ही लाल सिंह हो चुका है गिरफ्तार : पूर्व की घटनाओं में मास्टर माइंड की भूमिका निभाने वाला लाल सिंह को एसआइटी टीम धनबाद पुलिस के सहयोग से पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. इधर बंगाल पुलिस भी लाल सिंह से पूछताछ की है. वह पूर्वी चंपारण जिले के रमगढ़वा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का रहनेवाला है तथा वर्तमान में धनबाद जिले के जोड़ा पोखर आठ नंबर कॉलोनी में रहता था.
कई राज्यों से जुड़े हैं गिरोह के तार : गिरोह के सदस्यों के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. कई बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए पुलिस सीमावर्ती राज्यों के पुलिस से संपर्क कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ऐसे आया पुलिस की पकड़ में : सूचना मिलते ही पुलिस ने आरा-बक्सर मुख्य पथ के शाहपुर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी जहां से दीपक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
दीपक पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज : पुलिस ने बताया कि नवादा थाने में 592/14 धारा 395, 383/13, 395, 397, भभुआ के दुर्गावती थाने में 16/14 धारा 392 तथा 395, बक्सर के नगर थाने में 265/13, धारा 395 लूट के मामले दर्ज हैं. दीपक पर और कितने मामले दर्ज हैं इसे पुलिस खंगाल रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel