पीरो. थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो-मोपती पथ पर बुधवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मोबाइल व्यवसायी से 30 नये मोबाइल सेट, 10 हजार नकद एवं बाइक लूट ली और हथियार लहराते हुए भाग निकल़े घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरो नगर के मोबाइल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता बुधवार को कारोबार के सिलसिले में मोपती बाजार गये थे. करीब साढ़े तीन बजे जब व्यवसायी अपनी बाइक से वापस पीरो लौट रहे थे, इसी दौरान मोपती मेला मोड़ के पास से ही एक अन्य बाइक पर सवार हथियारबंद तीन की संख्या में अपराधी उनका पीछा करने लगे.
इटिम्हां गणोश गांव के समीप पहुंचते ही अपराधियों ने ओवरटेक कर व्यवसायी को जबरन रोक लिया और हथियार सटा कर लूटपाट शुरू कर दी़ इस दौरान व्यवसायी के विरोध किये जाने पर अपराधियों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अपराधी 30 नये मोबाइल सेट, दस हजार रुपये नकद एवं बाइक लेकर चलते बने. पीड़ित व्यवसायी द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर निकल चुके थ़े घटना में जख्मी व्यवसायी ओमप्राकाश को इलाज के लिए पीरो के अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मारपीट के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
पीरो. थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार में कोयला दुकानदार समहुत सिंह से मारपीट कर रुपये छीनने एवं हत्या की धमकी देने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित श्री सिंह मंगलवार की शाम अपनी दुकान में बैठे थे तभी वहां पहुंचे बाइक सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और 12 सौ रुपये लेकर भाग गये.
