उदवंतनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित तीन दिवसीय सुजल एवं स्वच्छ गांव प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुआ.
कार्यशाला में जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिवों को ओडीएफ- एस, कचरा प्रबंधन, जल-जीवन-हरियाली से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. प्रशिक्षण के लिए आयी टीम ने प्रशिक्षुओं को तरल और ठोस कचरा प्रबंधन, वाटर हार्वेस्टिंग, जल-नल योजना की जानकारी हेतु क्षेत्र भ्रमण कराया तथा तरल और ठोस कचरा का प्रबंधन कैसे करें और उसमें प्रयोग होनेवाली सामग्रियों की जानकारी दी.
वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों ने परंपरागत जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने तथा रूफ हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचय के तरीका बताये. प्रशिक्षण के अंत में सबने ओडीएफ-एस को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया. प्रशिक्षकों में स्नेहिल सुमन, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, बलवंत कुमार, अनिल कुमार राम, राजीव कुमार, पंकज किरण, अतुल, भरदुल ओझा, प्रेरक विनोद पांडेय, अतुल, संजीवकुमार, शारदा, राजू, सियाकांत, सूरज, अंशू, प्रेमनारायण, अमित मुख्य थे.
