आरा : पुलिस ने फरार राजद विधायक अरुण यादव के खिलाफ यहां की एक विशेष पॉक्सो अदालत में आरोपपत्र दायर किया है जो एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी है. पॉक्सो अदालत की विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने शनिवार को बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख दस फरवरी निर्धारित की.
उन्होंने बताया कि अदालत ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया ताकि फरार विधायक मामले की अगली सुनवाई के दिन विधायक की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके.