14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अलाप बंद करे केंद्र सरकार”

आरा : छात्र संगठन आइसा ने गुरुवार को जैन कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक मार्च निकाला. यह मार्च हैदराबाद में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जिंदा जलाकर मार डालने की दिल दहला देनेवाली घटना व रांची में हुए सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ था. मार्च जैन कॉलेज से निकल […]

आरा : छात्र संगठन आइसा ने गुरुवार को जैन कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक मार्च निकाला. यह मार्च हैदराबाद में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जिंदा जलाकर मार डालने की दिल दहला देनेवाली घटना व रांची में हुए सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ था.

मार्च जैन कॉलेज से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए आरा रेलवे स्टेशन पहुंचा. स्टेशन परिसर में एक सभा की गयी. इस सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सह सचिव विकास कुमार ने कहा कि हैदराबाद की सामूहिक बलात्कार व हत्याकांड एक बार फिर 2012 के दिल्ली गैंगरेप की याद दिला दी.
उक्त बलात्कार के बाद की संस्कृति पर रोक लगाने की देशव्यापी मांग उठी थी. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देनेवाली भाजपा सरकार इस रेप कांड के खिलाफ लड़नेवाली छात्रा अनु दुबे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रही है.
डॉक्टर प्रियंका रेड्डी बलात्कार हत्याकांड पर भी तुच्छ सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. भाजपा आइटी सेल लगातार घृणित व दूषित कार्य में लगी है. सभी को जिला सह सचिव सुधीर ने भी संबोधित किया. मार्च में आइसा जिला उपाध्यक्ष रुचि प्रिया, अमृत कुमारी, निभा, अंकु, सोनाली रूपा, धनु कुमार, गौतम, लक्ष्मण चौधरी, आकाश, शिवम शर्मा आदि समेत कई लोग शामिल थे.
भारत बंद का मिला जुला रहा असर : आरा. देश व्यापी भारत बंद आह्वान को लेकर भोजपुर में भी मिला जुला असर देखने को मिला. इसको लेकर कई संगठनों के लोगों ने सड़क पर उतरकर बलत्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए सरकार से मांग की. शहर में इसको लेकर एक जुलूस भी निकाला गया, जिसमें लोग अपने हाथों में तख्तियों पर लिखा श्लोग्न हत्यारों को फांसी की सजा दो जैसे नारे लगाये.
बता दें कि हैदराबाद में हुई एक डॉक्टर प्रियंका रेडी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसे जलाकर मार डालने तथा बक्सर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जलाकर मारने के मामले में पूरा देश एकजुट हो गया. कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नया कानून बनाये और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें