आरा/बड़हरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मटुकपुर बाजार के समीप शौच करने गये एक युवक की पैर फिसल कर गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी. मृतक मटुकपुर गांव निवासी स्व रामजन्म पंडित का पुत्र मनन पंडित (40 वर्ष) बताया जा रहा है. मनन रविवार की रात में अपने घर से शौच के लिए मटुकपुर बाजार स्थित सरकारी गड्ढे की तरफ गया था.
Advertisement
शौच के लिए गये युवक की पानी में डूबने से मौत
आरा/बड़हरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मटुकपुर बाजार के समीप शौच करने गये एक युवक की पैर फिसल कर गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी. मृतक मटुकपुर गांव निवासी स्व रामजन्म पंडित का पुत्र मनन पंडित (40 वर्ष) बताया जा रहा है. मनन रविवार की रात में अपने घर से शौच के लिए […]
इसी क्रम में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. हादसे के वक्त गांव की कुछ महिलाएं भी शौच के लिए गयी थीं. अंधेरा में देखा कि कोई व्यक्ति गड्ढे में डूब रहा है. तब औरतें देखकर चिल्लाने लगीं, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक काफी देर हो चुकी और उसकी मौत हो गयी थी.
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत करने के बाद मनन का शव रात में ही निकाला गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछापरा, बड़हरा ले गये, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक राजमिस्त्री का कार्य करता था.
उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मनन की शादी आरा के अहिपुरवा में हुई थी. उसकी दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी फुलकुमारी देवी, पुत्र संजीत कुमार (14वर्ष), मंजीत कुमार (6 वर्ष), पुत्री खुशबू कुमारी (12 वर्ष), किरण कुमारी (10 वर्ष),रिकु कुमारी(6 वर्ष ) का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. अंचलाधिकारी आलोक दिव्या ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली निर्धारित राशि चार लाख पीड़ित परिवार को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement