13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से पशुपालक की मौत मौत

आरा/सरैंया : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंड़ी गांव में बाढ़ के पानी में डूब जाने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक तूफानी राय (55) बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार तूफानी राय सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे मवेशियों के लिए मसुरिया काटकर लाने के लिए बाढ़ से डूबे खेत में गये […]

आरा/सरैंया : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंड़ी गांव में बाढ़ के पानी में डूब जाने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक तूफानी राय (55) बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार तूफानी राय सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे मवेशियों के लिए मसुरिया काटकर लाने के लिए बाढ़ से डूबे खेत में गये थे, लेकिन चारा काटकर वापस आने के दौरान गहरे गड्ढे में चले गये.

घंटों बाद जब घर नहीं पहुंचे, तो परिवारजनों को शंका हुई और उन्हें लोग ढ़ूंढ़ने निकले. इसी बीच स्थानीय मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित ने इसकी सूचना अधिकारियों व आपदा मोचन बल को दे दी. मगर कहीं से कोई राहत बचाव नहीं मिलते देख गांव के ही करीब दो दर्जन युवकों को तैयार कराकर बधार में फैले बाढ़ के पानी में शव ढ़ूंढ़ने का प्रयास कराने लगे.
करीब चार घंटे की खोज के बाद शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खेत के घेरावाले जाल में फंसा हुआ पाया गया, जहां से लोगों ने बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई को लेकर लोगों ने पुलिस-प्रशासन को शव मिलने की सूचना दी. शव मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिवारवालों के चीत्कार से माहौल शोकाकुल बन गया. पत्नी फूला देवी सहित पांच पुत्रों श्रीराम राय, बलिराम राय, विजय राय, अजय राय तथा कुंदन राय सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.
विदित हो कि इनके पांचों पुत्रों की कमाई का जरिया मजदूरी व पशुपालन ही है, जिससे पूरे परिवार की दाल-रोटी चलती है. अंचलाधिकारी आलोक दिव्या ने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत निर्धारित मुआवजे की राशि चार लाख रुपये बैंक के माध्यम से दी जायेगी. इसके लिए पीड़ित परिवार को कुछ जरूरी कागजात देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें