आरा : जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर भोजपुर के युवा अध्यक्ष रघुपति यादव के नेतृत्व में रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं एवं न्यू मोटर अधिनियम एक्ट वापस लेने के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
Advertisement
जाप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हंगामा
आरा : जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर भोजपुर के युवा अध्यक्ष रघुपति यादव के नेतृत्व में रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं एवं न्यू मोटर अधिनियम एक्ट वापस लेने के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के मेन गेट […]
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के मेन गेट को भी तोड़ते हुए अंदर घुसकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं वह पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. युवा जिलाध्यक्ष रघुपति यादव ने बताया कि इस तानाशाही सरकार में युवाओं की रोजगार की बात नहीं होती है. इस सरकार ने मोटर अधिनियम में 10 गुना वृद्धि की है.
यह सरकार रोजगार नहीं, छात्र विरोधी सरकार है. इस सरकार को समाप्त करने की जरूरत है. वहीं, प्रदेश महासचिव धनंजय सिंह ने बताया कि इस सरकार को जन अधिकार पार्टी बेनकाब करेगी. जिस तरीके से पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव पूरे प्रदेश में लगातार रोजगार को लेकर छात्रों के सवाल को लेकर एवं युवाओं की समस्या एवं गरीब महिलाओं को सेवा में लगे रहते हैं.
वहीं, जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यू मोटर अधिनियम जो बनाया गया है, इसमें संशोधन नहीं होता, तो आगे आंदोलन जारी रहेगा. बिहार में पप्पू यादव के आह्वान पर मोटर अधिनियम एक्ट के तहत रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया है.
प्रदर्शन में शामिल प्रदेश सचिव दिलीप सिंह, प्रदेश महासचिव धनंजय सिंह, सचिव संजय यादव, जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष रघुपति यादव, लड्डू यादव, सुजीत कुशवाहा, रितेश कुमार, मो परवेज, मो यहरार, दीपक यादव, मो शमशेर, मो सनी, सनोज कुमार, रवि कुमार, टोनी कुमार, जवाहर रजक आदि लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement