आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को धर दबोचा है. उनके पास से 300 ग्राम हेरोइन, दो लाख 12 हजार 90 रुपये, एक बाइक तथा मोबाइल बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.
Advertisement
30 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को धर दबोचा है. उनके पास से 300 ग्राम हेरोइन, दो लाख 12 हजार 90 रुपये, एक बाइक तथा मोबाइल बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. इस मामले में पुलिस […]
इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के गांगी गौसगंज निवासी शशीरंजन पासवान, पटना जिले के राजीव नगर निवासी निखिल आनंद तथा दूसरा राहुल कुमार बताया जाता है.
इस मामले में बुधवार को प्रेस वार्ता कर एसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हेरोइन तस्कर हेरोइन की तस्करी करने के लिए आरा पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि नगर थानाध्यक्ष जनमेजय राय सशस्त्र बल के साथ गांगी सीडीकेट मोड़ के पास खड़े थे. इसी क्रम में गांगी की तरफ से लाल रंग की बाइक पर दो लड़के आते दिखे.
जैसे ही पुलिस के गाड़ी को देखे तो पुन: बाइक घुमा कर गांगी की तरफ भागने लगे. शक के आधार पर दोनों का पीछा करते हुए उन्हें धर दबोचा गया. पूछने पर दोनों द्वारा बताया गया कि वे लोग गौसगंज गांगी से हेरोइन लेकर जा रहे थे. इसी डर से भागने लगे. तलाशी के दौरान निखिल आनंद के पॉकेट से पांच ग्राम तथा रामु कुमार के पॉकेट से तीन ग्राम हेरोइन बरामद की गयी.
साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे लोग गांगी के पास से हेरोइन लेकर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने तत्काल एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया. टीम में एएसपी अभियान नीतीन कुमार, नगर थानाध्यक्ष जनमेजय राय, प्रशिक्षु दारोगा नीता कुमारी, क्रॉस मोबाइल के जवान तथा सीआइएटी के जवान को शामिल किया गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने शशी रंजन पासवान उसके भाई जयचंद्र पासवान, भतीजा भूषण पासवान एवं चेतन पासवान के घर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में कुल 300 ग्राम हेरोइन तथा दो लाख 12 हजार 90 रुपये बरामद किये गये. शशी रंजन पासवान का भतीजा पितंबर पासवान पूर्व से ही हेरोइन बरामदगी के मामले में आरा जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement