आरा : सोमवार को पीड़ित बच्ची को लेकर महिला विकास मंच कोर्ट पहुंचा. कोर्ट पहुंचने के बाद बच्ची को पुलिस संरक्षण में रखा गया. उसके बाद कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए बच्ची को बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया. इधर महिला विकास मंच की सदस्या एसपी से मिलकर फेसबुक पर फोटो वायरल करने के मामले में जानकारी दी. साथ ही पीड़ित बच्ची का लिखा हुआ आवेदन भी पुलिस को सौंपा गया.
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला विकास मंच की एक सदस्या के फेसबुक आइडी पर बच्ची की तस्वीर पोस्ट कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला विकास मंच की सदस्या दिव्यानी दूबे के ऊपर नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया.
महिला विकास मंच की फहिमा खातून, वीणा मांडी तथा अर्निमा द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची का वीडियो वायरल हमलोगों के हाथ लगा. इसके बाद उनलोगों द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए उसे न्याय दिलाने के लिए आवाज उठायी गयी. उनका आरोप है कि जिस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए हमलोगों ने आवाज उठायी. पुलिस हमारे साथ अन्याय कर रही है.
महिला सदस्या दिव्यानी दूबे के फेसबुक आइडी से नाबालिग बच्ची ने ही गेम खेलने के दौरान अपना फोटो पोस्ट किया था. जैसा कि बच्ची ने लिखित आवेदन में चर्चा की है. महिलाओं की पुलिस से मांग है कि जिस तरीके से पुलिस ने दिव्यानी दूबे के ऊपर मामला दर्ज किया है.
उसी प्रकार जब नाबालिग बच्ची पुलिस अभिरक्षा में थी तो उसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कैसे हुआ. वीडियो वायरल करनेवाले लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में पुलिस के जवान तथा महिला सिपाही के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसको लेकर महिला विकास मंच की सदस्या एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
दिन भर विधायक के सरेंडर करने की होती रही चर्चा : सोमवार की सुबह कोर्ट परिसर में विधायक के कई करीबी नजर आये. दिन भर विधायक के सरेंडर करने की चर्चा होती रही. इसको लेकर कोर्ट के बाहर पुलिस की भी मुस्तैदी बढ़ा दी गयी थी.
हालांकि शाम तक पुलिस हाथ मलती रह गयी. इधर यह भी चर्चा था कि विधायक के वकील द्वारा पॉक्सो कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की जायेगी. विधायक के कुछ करीबियों ने बताया कि विधायक बहुत जल्द सरेंडर करेंगे.