19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स रैकेट मामला : विधायक अरुण यादव के खिलाफ इश्तेहार की मंजूरी

आरा : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में स्थानीय विधायक अरुण यादव के खिलाफ इश्तेहार वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश पाॅक्सो के विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह ने सोमवार को कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर दिया है. गौरतलब है कि पिछले छह सितंबर को […]

आरा : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में स्थानीय विधायक अरुण यादव के खिलाफ इश्तेहार वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश पाॅक्सो के विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह ने सोमवार को कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर दिया है.
गौरतलब है कि पिछले छह सितंबर को पीड़िता का कोर्ट में 164 का दोबारा बयान दर्ज हुआ था. इसके बाद 11 सितंबर को अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट में विधायक अरुण यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन के साथ कोर्ट में केस डायरी जमा नहीं की गयी थी.
कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया था. 12 सितंबर को कोर्ट ने सेक्स रैकेट कांड की केस डायरी जमा करने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था़ 16 सितंबर को अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर कोर्ट ने विधायक अरुण यादव के खिलाफ 82 प्रोसेस (इश्तेहार वारंट) जारी करने का आदेश दिया. उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार को इश्तेहार का तामिला कर दिया जायेगा.
इधर, विधायक के पक्ष के वकील ने पाॅक्सो कोर्ट में कुछ दिनों की मोहलत मांगी है़ लेकिन, कोर्ट द्वारा इसे खारिज कर दिया गया. इश्तेहार मिलने के बाद पुलिस कुर्की- जब्ती की कार्रवाई के लिए आवेदन देने की तैयारी में जुट गयी है. इधर सोमवार को कोर्ट में दिन भर विधायक के सरेंडर करने की अफवाह का बाजार गर्म रहा. कोर्ट के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.
बाल कल्याण समिति को सौंपी गयी बच्ची
आरा. महिला विकास मंच के सदस्यों ने सोमवार को पीड़ित बच्ची को कोर्ट में प्रस्तुत किया़ सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बच्ची को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूजेसी) को रखने का आदेश दिया. इसके बाद बच्ची को पुलिस ने बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. बच्ची कोर्ट के आदेशानुसार बाल कल्याण समिति में रहेगी और उसके पढ़ने-लिखने का खर्च भी सरकार वहन करेगी. गौरतलब है कि कोर्ट में बच्ची को लगभग 11 बजे लाया गया. दोपहर में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की. इधर, बच्ची की बहन ने उसे अपने पास रखने का आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
विधायक को पकड़ने के लिए वैशाली में हुई छापेमारी
पटना : सेक्स रैकेट के मामले में फंसे विधायक अरुण यादव के पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही पुलिस टीम ने वैशाली जिले में भी छापेमारी की. सूत्रों का कहना है कि विधायक अरुण यादव भूमिगत हो चुके हैं.
पुलिस को वैशाली जिले में होने का इनपुट मिला था और इसी आधार पर छापेमारी की गयी. हालांकि अरुण यादव के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. सूत्रों का कहना है कि अरुण यादव को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम भी भोजपुर पुलिस को सहयोग कर रही है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि विधायक वैशाली से भी निकल चुके हैं और दिल्ली में न्यायालय में सरेंडर करने की तैयारी में हैं. इधर, इस मामले में पटना पुलिस कुछ भी विशेष जानकारी देने से इन्कार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें