पीरो : हसनबाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से जुड़े करीब दो दर्जन बैंक खातों को फर्जी तरीके से आधार से जोड़कर उक्त खातों से एक लाख 51 हजार 843 रुपये की अवैध निकासी और राशि का गबन किये जाने का मामला सामने आया है.
Advertisement
ग्रामीण बैंक के दो दर्जन खातों से डेढ़ लाख का गबन
पीरो : हसनबाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से जुड़े करीब दो दर्जन बैंक खातों को फर्जी तरीके से आधार से जोड़कर उक्त खातों से एक लाख 51 हजार 843 रुपये की अवैध निकासी और राशि का गबन किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में बैंक से जुड़े तीन सीएसपी […]
इस मामले में बैंक से जुड़े तीन सीएसपी संचालकों और हसनबाजार बैंक में जेनेरेटर संचालक के पुत्र की संलिप्तता सामने आने के बाद बैंक के प्रबंधक ने संबंधित थाने में चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है.
हसनबाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक इंदुभूषण ओझा की ओर से दिये गये आवेदन के अनुसार हसनबाजार शाखा में जेनेरेटर का संचालन करनेवाले कौशल प्रसाद के पुत्र समीर कुमार के आधार संख्या 8678-2568-7599 को फर्जी तरीके से बैंक के करीब 26 खाताधारकों के खाते से लिंक कर दिया गया.
इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देने के बाद कातर निवासी अंकुर राय, हसनबाजार निवासी विक्की कुमार और धमना(तरारी) निवासी वीरेंद्र कुमार के नाम पर आवंटित सीएसपी केंद्रों से समीर कुमार के अंगूठे के निशान को बायोमेट्रिक आइडेंटिफाइ कर उक्त करीब दो दर्जन बैंक खातों से एक लाख 51 हजार 843 रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली गयी. गबन का यह मामला तब सामने आया जब राधिका कुंवर नामक बैंक की एक खाताधारी महिला ने अपने खाते से राशि की अवैध निकासी की शिकायत की.
बैंक मैनेजर के अनुसार शिकायत के बाद जब मामले की जांच करायी गयी, तब करीब दो दर्जन खातों से फर्जीवाड़ा का यह मामला सामने आया. हालांकि भले ही खातों से अवैध निकासी सीएसपी केंद्रों के माध्यम से की गयी है, लेकिन बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य बैंक की शाखा में ही किया जाता है. ऐसे में इस गबन के मामले में बैंक की हसनबाजार शाखा पर भी सवाल उठने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement