आरा/सरैंया (भोजपुर) : बड़हरा प्रखंड के ख्वासपुर थाने के कचहरी टोला गांव में रविवार को गंगा नदी के भागड़ में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने गोताखोंरों की सहायता से शव को बाहर निकाला.
मृतकों की पहचान ख्वासपुर थाना ओपी के कचहरी टोला गांव निवासी लाल साहेब बिंद के पुत्र सरोज कुमार व राज कुमार बिंद के पुत्र सोनू कुमार उर्फ बिजली के रूप में की गयी. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर लगभग एक बजे दोनों गांव के सटे ही भागड़ में आये गंगा नदी के पानी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने से दोनों की मौत हो गयी.

