27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अगिआंव : शिवरात्रि पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेरथ के प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया. मंगलवार की सुबह होते ही बुढ़वा महादेव मंदिर बेरथ के दरबार में पुजारी रामेश्वर पांडेय, भानु प्रताप सिंह, लालबाबू पंडित, शिव अवतार सिंह सहित हजारों भक्तों ने […]

अगिआंव : शिवरात्रि पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेरथ के प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया. मंगलवार की सुबह होते ही बुढ़वा महादेव मंदिर बेरथ के दरबार में पुजारी रामेश्वर पांडेय, भानु प्रताप सिंह, लालबाबू पंडित, शिव अवतार सिंह सहित हजारों भक्तों ने शिवजी पर जलाभिषेक किया.

शिव मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष
पीरो. अनुमंडल के पीरो, तरारी व चरपोखरी प्रखंडों में महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल गूंज उठा.
पीरो अनुमंडल मुख्यालय से सटे ऐतिहासिक बाहरी महादेव धाम स्थित शिव मंदिर में दूर-दूर से शिव भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस मौके पर दस हजार से भी अधिक शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
यहां आनेवाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किये गये थे. इधर अनुमंडल मुख्यालय स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर, बिहिया रोड शिव मंदिर, धर्मशाला स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी थी.
इधर सावन माह की शिवरात्रि के मौके पर बक्सर जिलान्तर्गत ब्रह्मपुर में अवस्थित बाबा बरमेश्वर नाथ के जलाभिषेक के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह यहां से रवाना हुए. इस मौके पर पीरो नगर के वार्ड नंबर 13 स्थित शिवमंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़
आरा. श्रावण शिवरात्रि व मंगलवार को लेकर रमना महावीर मंदिर पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी मंदिर को फूल और मालाओं से सजाया गया था. इस अवसर पर बजरंगबली के शृंगार के साथ महाआरती दर्शन व पूजन शुरू हुआ. महिलाओं द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया. पुजारी गणेश बाबा ने बताया कि शंकर केसरी नंदन हैं.
ज्ञान व शक्ति के साथ भक्तिवाले ही हनुमान हैं. आरती का संचालन मीडिया प्रभारी मुक्तेश्वर उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर सुमन बाबा, यज्ञ नारायण तिवारी, सरदार वीरेंद्र सिंह, संजय राय, विश्वनाथ चौधरी, शशि भूषण मिश्र, अनिल सिंह, डॉ चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
वर बहुरहवा अइले हिमाचल दुअरवा
आरा : सावन माह की महाशिवरात्रि पर मनोकामना शिव मंदिर, गांधी नगर में शिव भजन सह शिव विवाह समारोह का आयोजन रामजी राय उर्फ निठुर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अजीत तिवारी ने किया.
समारोह का उद्घाटन भोजपुर जिला गायक संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय ने अपने भजन शिवजी के आवेला बरात एक माई एवं बसहा चढ़ल अइले शिव मतवलवा डरवा लागेगा गाकर कर किया.
गीत पर उपस्थित श्रोता झूम उठे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीनों त्रिलोक के मालिक शिव के भक्ति में ही शक्ति है. इस अवसर पर गायक अभय दिवाकर अपने भजन वर बहुरहवा अइले हिमाचल दुअरवा, डरवा लागे ऐ माई एवं पुरइन के पात पर बइठे ली गउरा देवी सपना देखिली अद्भुत.
वहीं चर्चित गायक अशोक कल्याणपुरी ने का लेके शिव के मनाई हो शिव मानत नाहीं जैसे भजन को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर सभी गायक कलाकारों को पूर्व प्रमुख रामलाल सिंह यादव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं संगत करनेवाले कलाकारों में नाल पर प्रमोद कुमार, बैंजू वादक डब्ल्यू, ऑर्गन वादक संतोष सारंगपुरी, पैड पर प्रमोद ने अपनी कलाकारी दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें