पीरो (भोजपुर) : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव के पास भरती टोले में मंगलवार की देर रात चोरों का गिरोह पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से वे सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों के जुटने पर फायरिंग करते हुए चोर भागने लगे.
इस दौरान एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. पकड़ा गया चोर कृष्ण कुमार है, जो मध्य प्रदेश के डोगुपरा का रहनेवाला बता रहा है. इधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. पुलिस ने घायल चोर को कब्जे में ले लिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया.