पीरो : सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में एमडीएम योजना में मची लूट का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां गुरुजी पिछले चार माह के अंदर दो लाख रुपये के साथ-साथ लगभग पचास क्विंटल चावल गटक गये. यह मामला पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय मोतीडीह का है. हद तो यह है कि गुरु जी पिछले चार माह से एमडीएम का संचालन बंद कर इस मद में आवंटित राशि व चावल गटकते रहे और विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी के बाद विभाग की नींद खुली.
Advertisement
एमडीएम के दो लाख गटक गये गुरुजी, पड़ताल शुरू
पीरो : सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में एमडीएम योजना में मची लूट का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां गुरुजी पिछले चार माह के अंदर दो लाख रुपये के साथ-साथ लगभग पचास क्विंटल चावल गटक गये. यह मामला पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय मोतीडीह का है. हद तो यह है कि गुरु जी पिछले […]
विद्यालय में बंद ताला खुलवाने सोमवार को जब प्रभारी बीइओ प्रमोद कुमार सिंह वहां पहुंचे और जांच शुरू की तो अभिभावकों, विद्यालय की रसोइया, मौजूद छात्र-छात्राओं ने बताया कि फरवरी माह से विद्यालय में एमडीएम का संचालन नहीं हो रहा है. जबकि पंजी की जांच से पता चला कि इस दौरान लगभग दो लाख रुपये की निकासी प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मिश्र ने की है.
इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव से कभी चेक पर हस्ताक्षर भी नहीं कराया गया. जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि पिछले चार महीने में लगभग पचास क्विंटल चावल विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है, जिसका कोई अता पता नहीं है. यह भी बात सामने आयी कि 16 जुलाई को 26 क्विंटल चावल संवेदक द्वारा प्रधानाध्यापक से कागज पर प्राप्त कराया गया है, लेकिन चावल के बदले नकद राशि लेकर प्रधानाध्यापक ने गोलमाल किया है.
पूछताछ के दौरान शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक छात्र उपस्थिति पंजी अपने घर पर रखते हैं और मनमाने ढंग से उपस्थिति दर्ज करते हैं. वहीं पठन- पाठन कार्य में भी घोर लापरवाही बरती जाती है. बताया जाता है कि पूर्व में भी प्रधानाध्यापक की गड़बड़ी पकड़ी गयी थी, लेकिन लेनदेन कर सब कुछ रफा दफा हो गया. ग्रामीणों ने चेताया कि इस बार कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से विद्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement