25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने ली जलसंचय करने की शपथ

पीरो/शाहपुर : राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को जल संचय के लिए शपथ दिलायी गयी. इस संबंध में पीरो प्रखंड संसाधन केंद्र के वरीय बीआरपी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के इस निर्देश के आलोक में सभी सरकारी […]

पीरो/शाहपुर : राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को जल संचय के लिए शपथ दिलायी गयी. इस संबंध में पीरो प्रखंड संसाधन केंद्र के वरीय बीआरपी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के इस निर्देश के आलोक में सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की देखरेख में विद्यालय के चेतना सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं को जल संचय के लिए शपथ दिलायी गयी.

छात्र- छात्राओं ने इस दौरान शपथ लेते हुए कहा कि वे जल संरक्षण के प्रति सजग रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. बच्चों ने अपने शपथ में कहा कि मैं न जल बर्बाद करूंगा और न दूसरों को ऐसा करने दूंगा. विद्यालयों में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराया.
बारिश का पानी करें संचय
शाहपुर में सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जल संचयन को लेकर संकल्प दिलवाया गया. साथ ही बच्चों को बताया गया कि वे अपने घर में तथा घर के आसपास के लोगों को जागरूक करें कि बारिश के जल को अमृत के समान समझें और उसका संचयन करने के लिए घरों में या दरवाजे पर जल संचयन के लिए सोख्ता बनवाये, ताकि सोख्ता के माध्यम से बारिश के अमृत स्वरूप जल का संचयन हो सके और भूमिगत जल स्तर हमेशा के लिए ऊपरी सतह पर लाया जा सके. छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने अभिभावकों के साथ-साथ घर के आसपास के लोगों को भी जल संचयन को लेकर जागरूक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें