बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर में बाइक दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल युवकों को स्थानीय लोगों की सहायता से बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाये जाने के दौरान बाइकचालक तीयर थाना क्षेत्र के तीयर निवासी मनु यादव के पुत्र धनजी यादव (35 वर्ष) की मौत हो गयी.
Advertisement
बाइक दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी
बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर में बाइक दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल युवकों को स्थानीय लोगों की सहायता से बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाये जाने के दौरान बाइकचालक तीयर थाना क्षेत्र के तीयर निवासी मनु यादव के […]
वहीं घटना में जख्मी शाहपुर थाना क्षेत्र के डीह पर निवासी बीरबल यादव के पुत्र महेंद्र यादव एवं तीयर थाना क्षेत्र के मनियारा निवासी मनु यादव के पुत्र दशरथ यादव का प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार धनजी यादव कोलकाता में रहकर ट्रक चलाने का काम करता था तथा वर्तमान में तीयर थाना क्षेत्र के उतरदाहां निवासी साले की शादी को लेकर वह अपने ससुराल में पहुंचा हुआ था. ससुराल में बरात जाने की तैयारियां हो रही थीं. साले की शादी को लेकर सामान की खरीदारी करने के लिए उक्त तीनों व्यक्ति तिलक में मिली हुई नयी बाइक पर सवार होकर बिहिया जा रहे थे.
इसी दौरान जादोपुर मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक वाहन द्वारा चकमा दे दिये जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कटे हुए पेड़ से जोरदार तरीके से टकरा गयी और बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए बिहिया लाया गया.
घटना के बाद मृतक के घर व ससुराल में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी पाते ही परिजन बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे जहां उनके करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मृतक के दो छोटे-छोटे बेटा व एक बेटी है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है. तीयर थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है.
शादी का माहौल गम में हुआ तब्दील : इस घटना के बाद मृतक के गांव तीयर और उसके ससुराल उतरदाहां में गम का माहौल कायम हो गया है. वहीं धनजी के ससुराल में शादी की चल रही तैयारी धर की धरी ही रह गयी.
कोई होनी को कोस रहा था तो कोई भगवान को इस घटना के लिए जिम्मेदार कह पीड़ित परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था. वहीं पति की मौत के बाद धनजी की पत्नी बार-बार अपने पति के पास जाने को कह कर बेहोश हो जा रही थी. इस घटना पत्नी और बच्चों की चीत्कार से पूरा गांव रो रहा था. हर कोई यही कह रहा था कि यह कैसी मनहूस बाइक मिली थी जो एक पल में ही खुशियों को गम में बदल दी.
मारपीट की घटना में चार युवक जख्मी
बिहिया. थाना क्षेत्र के बासदेवपुर गांव में मंगलवार की शाम क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो पक्षों के चार युवक जख्मी हो गये. घटना में जख्मी बासदेवपुर निवासी श्रीनाथ सिंह के पुत्र रवि सिंह, मुन्ना सिंह व तारकनाथ सिंह तथा दूसरे पक्ष के सत्येंद्र सिंह के पुत्र बंधन कुमार का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. थानाध्यक्ष मो. शहूद अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement