18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग

आरा : जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 2162 मतदान केंद्रों में से 19 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. मतदान प्रक्रिया का उक्त मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण […]

आरा : जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 2162 मतदान केंद्रों में से 19 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. मतदान प्रक्रिया का उक्त मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिसका निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षक कार्यालय कक्ष में बैठे ही सतत एवं प्रभावी ढंग से मॉनीटरिंग करेंगे.

निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र के कोइलवर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 171 वृहद बहु धन्धी सहयोग समिति गोदाम चांदी, मतदान केंद्र संख्या 172 कन्या मध्य विद्यालय चांदी, मतदान केंद्र संख्या 173 वृहद बहू धंधी सहयोग समिति गोदाम, चांदी (पूर्वी भाग), तथा मतदान केंद्र संख्या 174 वृहद बहु धन्धी सहयोग समिति गोदाम, चांदी(पश्चिमी भागाभा) का लाइव वेबकास्टिंग किया जायेगा.
वहीं 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 97 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पड़रिया (पूर्वी भाग), मतदान केंद्र संख्या 161 मध्य विद्यालय, सरैया (पश्चिमी भाग), मतदान केंद्र संख्या 167 राजकीय बुनियादी विद्यालय, बभनगांवा (पश्चिमी भाग), मतदान केंद्र संख्या 168 राजकीय बुनियादी विद्यालय, बभनगांवा (उत्तरी भाग), मतदान केंद्र संख्या 169 राजकीय बुनियादी विद्यालय, बभनगांवा (पूर्वीं भाग) तथा मतदान केंद्र संख्या 170 राजकीय बुनियादी विद्यालय, बभनगांवा (दक्षिणी भाग) से भी मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जायेगा.
जबकि 194-आरा विधानसभा क्षेत्र के आरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 सेल टैक्स कार्यालय भवन, आरा (उत्तरी भाग) तथा मतदान केंद्र संख्या 279 बाजार समिति कार्यालय, पश्चिमी (मध्य भाग) का लाइव वेबकास्टिंग किया जायेगा.
इसी प्रकार से 195 अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के अगिआंव स्थित मतदान केंद्र संख्या 107 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चरपोखरी तथा 196 तरारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 3 पुष्पा उच्च विद्यालय, पीरो वार्ड नं 12 (उत्तरी भाग), मतदान केंद्र संख्या 4 पुष्पा उच्च विद्यालय, पीरो वार्ड नं 12 (दक्षिणी भाग) तथा मतदान केंद्र संख्या 14 नगर भवन, पीरो का मतदान प्रक्रिया का लाइववेबकास्टिंग कराया जायेगा.
जबकि 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहिया मतदान केंद्र संख्या 281 व्यापार मंडल कार्यालय, बिहिया (दक्षिणी भाग), मतदान केंद्र संख्या 282 व्यापार मंडल कार्यालय, बिहिया (मध्य भाग) और मतदान केंद्र संख्या 283 व्यापार मंडल कार्यालय, बिहिया (उत्तरी भाग) का मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel