डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय चौक पर रविवार की रात बेकाबू पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मियों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
Advertisement
बेकाबू पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, तीन जख्मी
डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय चौक पर रविवार की रात बेकाबू पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मियों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद पिकअप चालक भागने में सफल […]
हादसे के बाद पिकअप चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने बाइक और पिकअप को जब्त कर लिया है. इस मामले में जख्मी के पिता मठिला के नाजीरगंज गांव निवासी परमेंद्र कुमार यादव ने पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर चालक की खोजबीन में जुटी है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि नाजीरगंज गांव निवासी युवक मनु कुमार, विजय कुमार और दिनेश कुमार बाइक पर सवार होकर नावानगर के किरनी गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही कोरानसराय चौक पर पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू पिकअप ने बाइक में धक्का मार बिजली के पोल में जा टकराया.
इस हादसे में तीनों युवक जख्मी हो गये, जिसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद रेफर कर दिया. परिजन जख्मियों को बनारस लेकर रवाना हो गये. थानाध्यक्ष कमलजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर पिकअप चालक की पहचान में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement