Advertisement
तीन लोगों की मौत से गांव में मातम
कलेर : जिले के मधुबन में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. बताते चलें कि मधुबन में मंगलवार को तीन युवक दुर्घटना का शिकार हो गये. वे सभी कलेर प्रखंड के महेंदिया थाना क्षेत्र के रामपुर कोनी गांव के निवासी थे. घटना में एक युवक जो […]
कलेर : जिले के मधुबन में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. बताते चलें कि मधुबन में मंगलवार को तीन युवक दुर्घटना का शिकार हो गये. वे सभी कलेर प्रखंड के महेंदिया थाना क्षेत्र के रामपुर कोनी गांव के निवासी थे. घटना में एक युवक जो नेताजी के नाम से कलेर के इलाके में प्रसिद्ध नीतीश की चर्चा भी ग्रामों में काफी हो रही है.
ग्रामीण बताते हैं कि नीतीश बिजली कंपनी के किसी ठेकेदार से मिलकर अपने क्षेत्र में बिजली का काम करवाया था, जिसमें दो लड़के रोशन व चंदू नीतीश के शेयर पार्टनर थे. होली को लेकर यह सभी पैसे के लिए अरवल जा रहे थे. मधुबन में तीनों दुर्घटना के शिकार हो गये. घटना के बाद रामपुर कोनी ही नहीं, बल्कि प्रखंड के दर्जनों ग्रामों में इसकी चर्चा हो रही है.
खासकर इन मृतक के गांव में तो मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. लोग कह रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद हमलोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि घटना को दुर्घटना कहे या दैविक प्रकोप, जो हमारी गांव को अंदर से तोड़ दिया है. फिलहाल सभी लोग शव आने की प्रतीक्षा में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement