28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा में कार व बाइक की टक्कर में आरा के तीन युवक घायल

आरा/छपरा : दिघवारा थाना क्षेत्र के मधुकॉन बेस कैंप के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के चौराहे के समीप रविवार को कार और बाइक की आपसी टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां एक युवक की गंभीर […]

आरा/छपरा : दिघवारा थाना क्षेत्र के मधुकॉन बेस कैंप के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के चौराहे के समीप रविवार को कार और बाइक की आपसी टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये.
घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घायल युवक की पहचान भोजपुर जिले के नगर थाने के उजियार टोला निवासी ललन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ दरबारी, हरेराम प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार व भागीरथ प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक आरा से दरियापुर के कमालपुर स्थित गांव में शादी-विवाह के रिश्ते की बात करने जा रहे थे.
जैसे ही बाइक सवार युवक फोरलेन के पास चौराहा पार कर रहे थे उसी दौरान निर्माणाधीन फोरलेन पर पश्चिम दिशा से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गये. घटना में शामिल दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी.
जानलेवा बनते जा रहा है मधुकॉन बेस कैंप के समीप का चौराहा : मधुकॉन बेस कैंप के समीप का चौराहा जानलेवा बनता है और शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब इस चौराहे के पास वाहनों की आपसी टक्कर नहीं होती हो. अब तक इस मोड़ पर दर्जनों यात्री घायल हो चुके हैं तो कुछ की जान भी जा चुकी है. इसी मोड़ के समीप बीते रविवार को दरियापुर थाना क्षेत्र के धर्मागत निवासी 50 वर्षीय सलीम मियां को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया था जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इसके अलावा इस मोड़ पर बराबर बाइकों की आपसी टक्कर होती है जिसमें यात्री घायल होते हैं. दरअसल इस चौराहा के पास किसी छोर पर कोई ब्रेकर नहीं है जिसके चलते गाड़ियां तेज रफ्तार में पास करती हैं. इससे कई बार वाहनों की आपसी टक्कर हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें