Advertisement
दुकानदार गायब, परिजनों को अनहोनी की आशंका
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी- रमना रोड स्थित मदन जी के हाता के समीप स्थित एक किराना दुकानदार सुबह से ही गायब है. इसको लेकर परिजनों ने नवादा थाने में मामला दर्ज कराया है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकानदार अमरेश राय […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी- रमना रोड स्थित मदन जी के हाता के समीप स्थित एक किराना दुकानदार सुबह से ही गायब है. इसको लेकर परिजनों ने नवादा थाने में मामला दर्ज कराया है.
परिजन किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकानदार अमरेश राय बताये जाते हैं जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव के निवासी है. वर्तमान में पूरा परिवार विष्णु नगर बैंक कॉलोनी में रहता है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे उक्त दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए बाइक से घर से दुकान पर आया था. दुकान के बाहर बाइक लगी हुई है और बाइक के हैंडिल में झोले में दुकान की चाबी है. दुकानदार गायब है.
काफी देर तक जब दुकानदार नहीं दिखे तो आस- पास के लोगों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान उनके मोबाइल पर भी संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन अता-पता नहीं चला. बाद में स्थानीय लोग तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement