10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर वृद्ध की मौत

आरा/बड़हरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव में सोमवार की दोपहर मिट्टी की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक एकौना गांव निवासी बासनायक सिंह बताये जाते हैं. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में उन्हें उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित […]

आरा/बड़हरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव में सोमवार की दोपहर मिट्टी की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक एकौना गांव निवासी बासनायक सिंह बताये जाते हैं. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.
आनन-फानन में उन्हें उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि वृद्ध अपने घर से निकल कर घर के पीछे की दीवार वाले रास्ते से गुजर रहे थे, तभी मिट्टी की दीवार अचानक गिर गयी और भागने के क्रम में वह दीवार के नीचे दब गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही वृद्ध की पत्नी शारदा देवी, पुत्र पशुपतिनाथ सिंह और पुत्री मुन्नी कुमारी का रोते- रोते बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग भी जुट गये और रो रहे परिजनों को ढाढ़स बंधाया. बार- बार उनकी पत्नी रो- रो कर एक ही बात की रट लगायी हुई थी. काकरे ओने गइल रह ए रजउ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें