31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ता व हत्यारोपितों ने कोर्ट में किया सरेंडर

बिहिया : दोस्तों के साथ मेला घूमने के लिए गये युवक की उसके ही तीन दोस्तों द्वारा हत्या करके शव को गंगा नदी किनारे फेंक दिये जाने के मामले में पुलिस की दबिश के बाद तीनों आरोपितों ने आरा न्यायालय में समर्पण कर दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बहोरनपुर ओपी प्रभारी दिनेश […]

बिहिया : दोस्तों के साथ मेला घूमने के लिए गये युवक की उसके ही तीन दोस्तों द्वारा हत्या करके शव को गंगा नदी किनारे फेंक दिये जाने के मामले में पुलिस की दबिश के बाद तीनों आरोपितों ने आरा न्यायालय में समर्पण कर दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बहोरनपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले के आरोपित बहोरनपुर निवासी सोनू पांडेय, अंकित राय व मुकेश राय ने पुलिस की दबिश के बाद न्यायालय में समर्पण कर दिया है.

मालूम हो कि गत वर्ष 19 दिसंबर को बहोरनपुर निवासी लक्ष्मण राय का पुत्र धर्मेंद्र राय गांव के ही अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया में मेला घूमने गया था. मेला घूमने के बाद तीनों दोस्त तो गांव लौट आये पर 20 वर्षीय धर्मेंद्र अपने घर नहीं लौटा. दोस्तों से परिजनों द्वारा पूछताछ किये जाने पर वे गोल-मटोल जवाब दे रहे थे, जिसको लेकर लक्ष्मण राय के बयान पर तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण व हत्या की आशंका की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

घटना के पांचवें दिन 24 दिसंबर को ओपी पुलिस ने धर्मेंद्र राय का शव जवईनिया-शिवपुर के बीच स्थित बिंद टोली के समीप गंगा नदी के छोर से बरामद किया था. इस दौरान तीनों आरोपित फरार हो गये थे. ओपी पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें