आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर यात्रियों की मनमानी इन दिनों चरम पर है़ लोकल रेलयात्रियों द्वारा चेनपुलिंग किये जाने से जहां लंबी दूरी का सफर तय करनेवाले परेशान हैं, वहीं जगह-जगह चेनपुलिंग से अब ट्रेन चालक व गार्ड भी नाराज होने लगे हैं़ शनिवार को पैसेंजर ट्रेन लेट होने से गुस्साये यात्रियों ने हावड़ा से इलाहाबाद सिटी जा रही 12333 अप विभूति एक्सप्रेस को कारीसाथ से रघुनाथपुर जाने में 16 बार चेनपुलिंग कर दी.
मात्र 21 मिनट की दूरी तय करने में इस ट्रेन को 129 मिनट लग गये. चेनपुलिंग होने के बाद हर बार ड्राइवर व गार्ड को ट्रेन से उतर कर प्रेशर बंद करना पड़ता था. असामाजिक तत्वों की इस करतूत से ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड इतना परेशान हो गये कि दोनों ने ट्रेन चलाने में असमर्थता जाहिर कर दी. दोनों रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन रोक कर सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों की मांग करने लगे. दोनों का कहना था कि बिना एस्काॅर्ट टीम के वे लोग ट्रेन नहीं चलायेंगे.
आठ टेनों का परिचालन ठप
रघुनाथपुर स्टेशन मास्टर के काफी समझाने के बाद गार्ड व ड्राइवर ट्रेन को चलाने के लिए तैयार हुए. स्थानीय रेलकर्मियों ने कहा कि यहां पर आरपीएफ के जवान नहीं हैं. ऐसे में हम कोई सुरक्षा नहीं दे सकते. कर्मियों ने कहा कि रघुनाथपुर के बाद चेनपुलिंग नहीं होती है. इधर, चेनपुलिंग से आठ ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा चेनपुलिंग बिहिया व कारीसाथ रेलवे स्टेशन के बीच हुई. वहीं डाउन अपर इंडिया में भी कई बार चेनपुलिंग की गयी.