Advertisement
ऑटो पलटने से एक की मौत, तीन लोग घायल
आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव के बांध के समीप अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उसमें सवार तीन महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं अन्य तीन महिलाओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान संदेश […]
आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव के बांध के समीप अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उसमें सवार तीन महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं अन्य तीन महिलाओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र रमेश चौधरी के रूप में की गयी. वहीं अन्य जख्मियों में रेपुरा गांव निवासी शंभु चौधरी की पत्नी बेबी देवी, राजू चौधरी की पत्नी सुशीला देवी एवं प्रमोद चौधरी की पत्नी सीमानी देवी जख्मी हो गयी.
बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने गांव रेपुरा से ऑटो में बैठकर संदेश जा रहे थे. इसी क्रम में तीर्थकॉल ब्रह्मस्थान के समीप अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलट गया, जिससे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को इलाज के लिए संदेश पीएचसी लाया गया. जहां रमेश चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आरा रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार रमेश चौधरी ही ऑटो चला रहा था.
जमीन विवाद में मारपीट : आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के भकुरा गांव निवासी मनोज सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों के साथ मनोज सिंह का विवाद चल रहा था. बुधवार को लाठी- डंडे व फरसे से मारकर उक्त व्यक्ति को जख्मी कर दिया गया. जख्मी के बयान पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement