Advertisement
प्रेस वार्ता में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
जनता देगी जवाब, इस्तीफा दें नीतीश कुमार आरा : किसान, मजदूर एवं युवाओं की हिस्सेदारी राष्ट्रमंच पर सही नहीं है. राष्ट्र की संपदा जो उत्पादित हो रही है, उसमें उन्हें सही तरीके से हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है. तीन साल में जिनकी आर्थिक स्थिति 42 प्रतिशत थी वे 52 पर पहुंच गये और 58 […]
जनता देगी जवाब, इस्तीफा दें नीतीश कुमार
आरा : किसान, मजदूर एवं युवाओं की हिस्सेदारी राष्ट्रमंच पर सही नहीं है. राष्ट्र की संपदा जो उत्पादित हो रही है, उसमें उन्हें सही तरीके से हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है. तीन साल में जिनकी आर्थिक स्थिति 42 प्रतिशत थी वे 52 पर पहुंच गये और 58 वाले 48 प्रतिशत पर आ गये है. यही अनुपात रहा तो 2019 तक इसमें बहुत परिवर्तन आयेगा. उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि देश में अमीर, गरीब की खाई बढ़ती जा रही है. प्रतिवर्ष इसका आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को गांधी मैदान में देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली ऐतिहासिक होगी.
पूरे देश के भाजपा विरोधी नेता इसमें शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व देश के समाजवादी महागठबंधन को आगे ले जायेंगे. उन्होंने शरद यादव प्रकरण पर कहा कि जदयू का सरकारी पक्ष अलग हुआ है.
कार्यकर्ता पक्ष अभी भी साथ है. शरद यादव को कमजोर नहीं आंका जा सकता. नीतीश कुमार व्यक्ति नहीं सरकार है तो शरद भी व्यक्ति नहीं एक संस्थान है.
जदयू का मतलब ही शरद यादव है. जदयू में विखराव अंतिम चरण में है. बिहार में सिर्फ महागठबंधन टूटा है. राष्ट्र स्तर पर महागठबंधन जारी है. 2019 का स्वरूप एक अलग होगा. उन्होंने सृजन घोटाले पर कहा कि ट्रेजरी रूल में परिवर्तन के कारण ही इस तरह की बाते समाने आयी है.
घोटाले का आंकड़ा अभी और आगे जायेगा. अभी तो यह शुरुआत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. इस मौके पर कई राजद नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement