17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अजगैवीनगरी का बड़ी दुर्गा स्थान में 283 वर्षों से हो रही है मां की पूजा

अजगैवीनगरी का बड़ी दुर्गा स्थान शारदीय नवरात्र में भक्तों की आस्था का केंद्र बन जाता है. बुजुर्ग बताते हैं कि लगभग 283 वर्षों से यहां नियमित मां की पूजा हो रही है.

अजगैवीनगरी का बड़ी दुर्गा स्थान शारदीय नवरात्र में भक्तों की आस्था का केंद्र बन जाता है. बुजुर्ग बताते हैं कि लगभग 283 वर्षों से यहां नियमित मां की पूजा हो रही है. मां बड़ी दुर्गा के दरबार में कोई श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता. यहां भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. महाष्टमी व महानवमी पर यहां दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. मंदिर के पुजारी गौरीनाथ पाठक के अनुसार मां की पूजा का सटीक प्रारंभिक इतिहास स्पष्ट नहीं है, लेकिन परंपरा सदियों पुरानी है.

पहले यहां बलि प्रथा थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है. 150 वर्ष पुराने रंगमंच पर नवरात्र में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होते रहे हैं. जानकारों का कहना है कि दो सौ वर्ष पूर्व कुआं की खुदाई में वाराही की दुर्लभ प्रतिमा मिली थी, जिससे प्रमाणित होता है कि यहां भगवती की पूजा पूर्व में होती रही होगी. पुजारी संजय पाठक बताते हैं कि 1977-80 के बीच अखंड संपुट दुर्गा सप्तशती पाठ की शुरुआत की गयी थी, जो आज भी जारी है. बड़ी दुर्गा स्थान पर इस बार भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है. आयोजन समिति के सन्नी चौधरी ने बताया कि नवरात्र के प्रत्येक दिन मां की महाआरती और दर्शन को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस वर्ष बनारस की तर्ज पर विशेष महाआरती होगी.

नवरात्र को लेकर गंगा तटों पर उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या व महालया को लेकर अल सुबह से ही गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के आसपास व दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. कई श्रद्धालु स्नान कर गंगा जल लेकर बाबाधाम प्रस्थान किये. गंगा घाट जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और जाम की स्थिति बन गयी. ट्रेन, निजी वाहन और भाड़े के गाड़ियों से आने वाले श्रद्धालुओं के चलते जाम से नगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. महालया के साथ ही पूरे प्रखंड का माहौल भक्तिमय हो गया है. दुर्गापूजा को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में विशेष चहल-पहल रही. लोगों ने पूजा सामग्रियों की जमकर खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel