लोदीपुर थाना क्षेत्र मच्छीपुर चौक के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान गोहारीयो गांव के अनिल यादव की पत्नी मुनिया देवी (40) के रूप में हुई है. वह अपने पुत्र छोटू कुमार के साथ महाअष्टमी पर जमसी स्थित दुर्गा मंदिर में डलिया चढ़ाने जा रही थी. इस दौरान बेलगाम ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मुनिया देवी ट्रक के पहिए के नीचे आ गयी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगा कर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जिप प्रतिनिधि मो मून, पूर्व जिप सदस्य आफताब आलम, अगरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुजम्मिल हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश यादव, विनोद यादव ने ग्रामीणों को समझाया. परिजनों को मुआवजा दिलाने व ट्रक चालक पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया जा सका. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर गरहौतिया के पास ट्रक को पकड़ लिया. चालक मौके से फरार हो गया. इस मार्ग पर पिछले कुछ माह में एक दर्जन से अधिक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग सदा के लिए दिव्यांग हो चुके हैं. ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग से ट्रक, हाइवा सहित सभी भारी वाहन का परिचालन बंद कर दिया जाय. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जायेगा. ट्रक चालक व मालिक का पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

