गोराडीह मोहनपुर पंचायत के अंतर्गत भोजपुर गांव में मंगलवार सुबह सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद व मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडीह में कराया जा रहा है. सूचना पर गोराडीह पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने लगी. हालात बिगड़ने की आशंका को देख अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बज्र वाहन दल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. डीएसपी विधि-व्यवस्था नवनीत कुमार, बीडीओ प्रभात केसरी सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया. भोजपुर गांव में करीब पांच बीघा जमीन बिहार सरकार के नाम दर्ज है. इस जमीन पर लंबे समय से दोनों पक्षों का कब्जे का विवाद चला आ रहा है. जमीन पर अधिकार को लेकर एक पक्ष से टाइटल केस न्यायालय में लंबित है. सोमवार की देर रात एक पक्ष ने जमीन पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी. मंगलवार सुबह जब दूसरे पक्ष ने यह देखा, तो विरोध शुरू हो गया. प्रतिमा स्थापना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोग पूजा-अर्चना की तैयारी करने लगे. हालांकि, पुलिस ने प्रतिमा को हटवा कर समीप के एक मंदिर में रखवा दिया और विवाद को शांत कराया. एक पक्ष के चंद्रदीप यादव, मिथुन यादव सहित अन्य लोगों का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है. उनके नाम से पहले से लगान रसीद कटती थी, लेकिन बाद में गलत तरीके से इसे सरकारी जमीन घोषित कर दूसरे पक्ष के नाम से पर्चा काट दिया गया. उन्होंने न्यायालय में मामला दायर किया है. दूसरे पक्ष के पंकज पासवान और उनके समर्थकों का कहना है कि जमीन बिहार सरकार की है और उन्हें विधिवत पर्चा मिला है. गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. दोनों पक्षों के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

