पीएम मोदी की मां को अपशब्द के विरोध में एनडीए ने नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे
पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपशब्द के विरोध में राजग आहूत बंद से सुबह से दिन के करीब बारह बजे बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था अवरुद्ध रही. सुबह सात बजे के करीब खलीफाबाग चौक पर बंद समर्थकों का जुटान हुआ, लेकिन बंद कराने की शुरुआत नौ बजे की गयी. मुख्य बाजार समेत मुख्य सड़क के किनारे स्थित बड़ी दुकानेंं स्वत: रहीं.कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक से लेकर जीरो माइल तक बंद का मिला जुला असर दिखा. बंद में भाजपा के साथ जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.स्कूली बच्चों तक को रोका गया
सुबह से नौ बजे तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही. नौ बजे मुख्य मार्ग व मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. दोपहिया पर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे अभिभावकों को भी रोका गया. सशस्त्र सीमा बल की बस को भी रोका गया, हालांकि, कुछ देर बाद बस को जाने दिया गया. पिंक बस को भी रोका गया. बस से अस्पताल आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.कई जगहों पर मरीजों को बस से उतर कर ई रिक्शा के माध्यम से अस्पताल जाते हुए देखा गया. हालांकि, भीतरी सड़कों पर आवाजाही जारी रही.धरना पर बैठे बंद समर्थक
बंद समर्थक घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक पर धरना दिया गया. जिसमें जदयू जिला अध्यक्ष बीपीन बिहारी सिंह,अमरसिंह कुशवाहा,अजय राय,सौरव सिंह, डॉ भवेश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जिस तरह से शहर के व्यापारियों, दुकानदारों एवं जनता ने बंद में सहयोग दिया, उससे जाहिर होता है कि भागलपुर का हर वर्ग कांग्रेस व राजद से दुखी है. बंद को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती दिखी. कई जगह बंद समर्थकों व राहगीरों के बीच तू-तू-मैं-मैं होते भी दिखा. कई राहगीरों ने नाराजगी भी जाहिर की.बंद कराने को ये रहे सड़क पर
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, योगेश पांडे, रोहित पांडे, बंटी यादव, दिलीप मिश्रा, प्राणिक वाजपेयी, प्रीति पांडे, रूबी दास, आनंद यादव, चंदन ठाकुर, कुश पांडे, विजय साह, देवेंद्र चौधरी, गौतम यादव, डॉ राजीव पोद्दार, विजय साह, लीना सिन्हा, निरंजन साह, सुनील पासवान, अमरदीप साह, नितेश सिंह, राजेश टंडन, प्रणव दास, सुनीता गोस्वामी, आशीष पांडे, ओमप्रकाश मंडल, नंदकिशोर हरि, चंदन पांडे, दिलीप मिश्रा, पंकज सिंह, डॉ रोशन सिंह, डॉ विनय गुप्ता, प्रदीप जैन, विनोद सिन्हा, अभिनव सिंह, दिलीप निराला, विपुल सिंह, निरंजन चंद्रवंशी, सोमनाथ शर्मा, अमित ट्विंकल, भास्कर तिवारी, रितेश घोष, चंदन कर्ण, रुपेश सिंह, बादल तिवारी, कन्हैया झा, मनीष साह, सुधाकर सोनू, ई श्रीकांत कुशवाहा, नंदकिशोर,राजीव मिश्रा योगी, स्वेता सिंह, कुंदन कुमारी,अरुण मंडल, संजीव गुप्ता, चंपा कुमारी, सुनील सिंह,आनंद पासवान, अमित चंद्रवंशी,सुबोध सिंह चंदेल,रिंकू वर्मा,मुकुल सिंह, दीपक केडिया, सुमित सारस्वत,पवन राय,दीपक सिंह,प्यारे हिन्द,चिंटू दत्ता, मुकेश मंडल, राजेश शराफ़,प्यारे हिन्द,चंदन कुमार, विटटू,ज्योति डालूका,गुड़िया देवी,सोनम शर्मा,विधुवाला सिंह, इशिका सलामपुरिया,इंदु भूषण झा,सुनील चंद्रवंशी,मनोज राय, हेमंत शर्मा,सोनू कुमार साह,सुजीत कुमार साह,रविंदर साह,देवब्रत घोष,रामनाथ पासवान,शरद वाजपेयी,धर्मेंद्र बब्लू,सुधीर चौधरी, नितेश चौबे,विनीत भगत,मंगलमूर्ति,दिलीप जायसवाल,मनोज हरि,दिनेश मंडल, संदीप शर्मा,चंदन यादव, रघुनंदन चौरसिया,महेंद्र महलदार,सोनी कुमारी,सरिता देवी, संगीता सिन्हा,लक्ष्मी कुशवाहा आदि बंद के समर्थन में सड़क पर दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

