29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: 24 घंटे में कॉलेज की जमीन संबंधी रिपोर्ट नहीं देने वालों का रुकेगा वेतन

राजभवन में 18 जून को आयोजित होने वाली बैठक को लेकर सोमवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय अधिकारियों, प्राचार्यों और एस्टेट से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की.

– राजभवन में 18 जून को होने वाली बैठक को लेकर कुलपति ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

राजभवन में 18 जून को आयोजित होने वाली बैठक को लेकर सोमवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय अधिकारियों, प्राचार्यों और एस्टेट से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कुलपति ने एजेंडा के बिंदुवार रिपोर्ट की समीक्षा की. मौके पर कुछ कॉलेजों द्वारा अतिक्रमित व विवादित जमीन से संबंधित आधी अधूरी सूचना देने पर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को 24 घंटे के अंदर भेजे गये नये फॉर्मेट में पूर्ण रूपेण जानकारी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में रजिस्ट्रार कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद भी जो प्राचार्य 24 घंटे के अंदर जमीन संबंधी सूचना फॉर्मेट में भरकर नहीं देंगे. उनका वेतन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया जायेगा. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कुलपति के हवाले से बताया कि 12 जून तक मीटिंग से संबंधित रिपोर्ट राजभवन को भेजने का निर्देश विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है. कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालय स्तर पर भी अतिक्रमित व विवादित जमीन की रिपोर्ट एस्टेट ऑफिसर व इंजीनियर से तलब की गयी है.इसके अलावा बैठक में एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर, शिक्षा से जुड़े मामले, क्षतिपूर्ति राशि और आउट सोर्सिंग मद में सरकार से मांग किये जाने वाले राशि आदि की भी समीक्षा की गयी. बैठक में लंबित परीक्षाओं की रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक से ली गयी. बैठक हाइब्रिड मोड में आयोजित हुआ. संचालन कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा ने किया.ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, एफओ ब्रज किशोर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ निकेश कुमार, विवि इंजीलियर संजय कुमार, सर्वानंद प्रसाद, सोनू कुमार, अमित आर्यन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel