वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर से लखनऊ के गोमतीनगर जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस (15089) में शनिवार को यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के चार एसी कोच प्लेटफार्म संख्या पांच से काफी बाहर खड़े थे, जिससे यात्रियों को अपना सामान चढ़ाने और ट्रेन में प्रवेश करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. यह स्थिति तब और विकट हो गयी जब कई लोग बच्चों और भारी लगेज के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने को मजबूर हुये. यह ट्रेन एलएचबी कोच वाली लंबी ट्रेन है, जिसे अक्सर प्लेटफार्म नंबर चार पर लगाया जाता है. हालांकि, इस बार इसे प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगाया गया और कोच प्लेटफार्म से बाहर निकल गये. बी-6 कोच में सीट आरक्षित करा कर गोरखपुर जा रहे लोगों ने बताया कि उनके साथ दो बच्चे थे और लगेज चढ़ाने में उन्हें काफी दिक्कत हुई.यात्रियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे प्लेटफार्म पर लंबी ट्रेनों को नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानी होती है. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि यात्रियों की इस हड़बड़ाहट और अव्यवस्था को संभालने के लिए मौके पर कोई आरपीएफ कर्मचारी मौजूद नहीं था. यात्रियों के ट्रेन में चढ़ जाने के बाद ही आरपीएफ के दो सिपाही स्थिति का मुआयना करने पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है