बीएन कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित केपीएल सीजन आठ में बुधवार को हुए मुकाबले में वॉरियर्स ने नोवा नाइट्स को सात रनों से पराजित कर दिया. नोवा नाइट्स के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वॉरियर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सात विकेट खोकर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में हनी ने 40, मनीष ने 38 व हाशमी के 30 रनों का योगदान दिया.
जवाब में नोवा नाइट्स ने 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में सौरभ ने 64 व तनवीर ने 56 रनों का योगदान दिया. मैच में निर्णायक शहजादे व शहजाद थे. जबकि सिबली ने स्कोरिंग व अरमान खान ने कमेंट्री किया. अगला मैच शुक्रवार को रॉयल्स व टाइटन के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

