13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से मिले वीएसएस सदस्य,स्पीड ब्रेकर की मांग

डीएम से मिल कर स्कूल के समीप एनएच पर स्पीड ब्रेकर व जेब्रा क्रॉसिंग निर्माण की मांग की

एक सप्ताह पूर्व अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया हाई स्कूल समीप छात्र नेता शिशिर रंजन की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य संबित कुमार व दर्जनों लोगों ने डीएम से मिल कर स्कूल के समीप एनएच पर स्पीड ब्रेकर व जेब्रा क्रॉसिंग निर्माण की मांग की. गुरुवार को भी मवि के पांचवीं का एक छात्रा सड़क पार करने के दौरान वाहन से टकरा जख्मी हो गयी. निजी क्लिनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया. सड़क चौड़ीकरण के बाद लगातार हो रहे हादसे के पीछे वाहनों की रफ्तार व मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर का न होना बताया गया. पत्र में लिखा गया कि हाई स्कूल खेरैहिया व मवि खेरैहिया हरियो एनएच-80 के किनारे है. दोनों विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या लगभग 1700 है. दैनिक उपस्थिति 1400 से 1500 रहती है. लगातार वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. स्कूल के आसपास एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्पीड ब्रेकर व जेब्रा क्रॉसिंग की मांग की. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य ने बताया कि डीएम ने सुरक्षा को देखते हुए आश्वासन दिया है.

विद्युत ऊर्जा चोरी का केस दर्ज

विद्युत चोरी कर उपभोग करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. विभाग के ग्रामीण जेई मंजय कुमार ने विद्युत चोरी कर उपभोग के आरोप में महेशी के छह लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. अवैध बिजली का उपभोग करने वाले में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

दो वारंटी को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

.महेशामुंडा तथा ओगरी से पुलिस ने छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आये व्यक्ति महेशामुंडा के अमर महतो तथा ओगरी के निरंजन मंडल है. जानकारी थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें