13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह से नहीं मिला नल जल का पानी, ग्रामीणों ने किया विरोध

पैरडोमिनियामाल पंचायत के वार्ड नौ और 10 में पीएचइडी के नल जल योजना से पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने विरोध जताया

शाहकुंड. पैरडोमिनियामाल पंचायत के वार्ड नौ और 10 में पीएचइडी के नल जल योजना से पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने विरोध जताया. वार्ड के सैकड़ों परिवार सरकार की महत्वपूर्ण योजना से प्यास बुझाने को बेताब हैं, लेकिन यह योजना धरातल पर दम तोड़ रही है. जानीपुर स्कूल के समीप नल जल का पाइप फट जाने से सड़क पर पानी बर्बाद हो रहा है. पाइप की मरम्मत नहीं होने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. सड़क से पानी लेकर लोग प्यास बुझा रहे हैं. जानीपुर गांव के वार्ड नौ में 80 महादलित परिवार को पानी के लिए पाइप तक नहीं बिछाया गया है. वार्ड 10 में 120 घरों में पानी नहीं पहुंचा है. पीएचइडी से फटा पाइप की मरम्मत नहीं होने से सैकड़ों परिवार के समक्ष पानी के लिए हाहाकार मचा है.

कहते हैं ग्रामीण

पूर्व उपमुखिया बबलू मंडल, रानी देवी, फूलन देवी, रंजू देवी, अंजनी देवी ने बताया कि पाइप फटने से घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. 10 माह से फटे पाइप से पानी लेकर प्यास बुझा रहे हैं. नाराज महिलाओं ने पीएचइडी के पदाधिकारियों के रवैये पर विरोध जताया. महिलाओं ने कहा कि सुबह में पानी ढोने के चक्कर में खाना बनाने में विलंब होता है. बच्चे खाना खाये स्कूल जाने को मजबूर है. महिलाओं के इस सवाल का जवाब जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी नहीं दे पा रहे है. ग्रामीणों ने इस समस्या के निदान की मांग बीडीओ से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

वार्ड नौ और 10 के दो सौ घरों में पाइप नहीं बिछा है. पाइप फटने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. बीडीओ और पीइचइडी के कनीय अभियंता को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

अमर कुमार मंडल, मुखिया.

समस्या का निदान जल्द होगा. सभी के घरों में पानी उपलब्ध कराना हमारे प्राथमिकता में शामिल है. जो सम्स्या है उसका अविलंब निदान कर शीघ्र जलापूर्ति बहाल कराने का प्रयास किया जायेगाअंकित कुमार, एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें