19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विकास की बाट जोह रहा विक्रमशिला रेलवे स्टेशन

विक्रमशिला रेलवे स्टेशन समय के साथ स्टेशन के रूप में प्रोन्नत तो हो गया, लेकिन सुविधाओं के नाम पर आज भी यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार है.

साहिबगंज भागलपुर रेलखंड पर स्थित विक्रमशिला रेलवे स्टेशन समय के साथ स्टेशन के रूप में प्रोन्नत तो हो गया, लेकिन सुविधाओं के नाम पर आज भी यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार है. यह स्टेशन बी-क्लास श्रेणी में आता है. यहां से प्रतिदिन काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं. टिकट बिक्री से हर दिन औसतन पांच हजार रुपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त होता है. यात्रियों को मानक के अनुसार मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं हैं. स्टेशन का असुरक्षित ओवर ब्रिज अनुपयुक्त हो गया है. ऐसे में यात्रियों को असुविधाजनक हो रही है. उन्हें जान जोखिम में डाल ट्रैक पार करना पड़ता है.

सुविधा विहीन प्लेटफॉर्म

प्लेटफॉर्म पर न प्रतीक्षालय है और न ही महिला शौचालय. पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है. विकास का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले स्टेशन की बदहाली, न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को रोक रही है. ऐसे में अब यहां के लोग विक्रमशिला रेलवे स्टेशन को उसका हक देने की मांग कर रहे हैं. स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर, इसके समग्र विकास की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की ओर से दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी व मालदा इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव के साथ ही दो जोड़ी लोकल ट्रेन की मांग लगातार की जा रही है. स्टेशन के फुटओवर ब्रिज को पुनर्निर्मित करने, नया एस्केलेटर या रैंप बनाने, महिला शौचालय, शुद्ध जल संयंत्र, प्रतीक्षालय, गेस्ट हाउस और एनएच-80 से रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए पहुंच पथ जैसी सुविधाओं का तत्काल निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं.बॉक्स : 1

पर्यटन के दृष्टिकोण से हैं महत्त्वपूर्ण :

यह स्टेशन अति-प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय और बाबा बटेश्वरनाथ धाम जैसे ऐतिहासिक स्थलों का सबसे निकटतम व सुगम रेलवे स्टेशन है. जो इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. यहां पर्यटकों के लिए कोई सुविधा नहीं है.

कहते हैं विधायक

नवनिर्वाचित विधायक मुरारी पासवान ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिल कर विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के समग्र विकास को लेकर प्रयास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel