25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कचहरी चौक से शातिर विकास मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कहलगांव के सलेमपुर सैनी निवासी विकास कुमार को पुलिस ने भागलपुर के कचहरी चौक से बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया.

– पहुंची एसएसपी कार्यालय- मारपीट में घायल निर्माणाधीन जेल के गार्ड मायागंज में इलाजरत

संवाददाता, भागलपुर

जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कहलगांव के सलेमपुर सैनी निवासी विकास कुमार को पुलिस ने भागलपुर के कचहरी चौक से बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. विकास का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इधर, कचहरी चौक पर विकास की पत्नी पूनम देवी ने पति के अपहरण की बात कह कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. पत्नी का आरोप है कि षडयंत्र के तहत उसके पति को बाइक सवार ने कॉलर पकड़ कर बाइक पर बैठाया और घूरन शाह पीड़ बाबा मजार की ओर लेकर फरार हो गया. महिला की बात को लोगों ने सच मान कर दिन दिहाड़े इस तरह की घटना को सुन कर हतप्रभ थे. दरअसल मंगलवार की शाम पर कहलगांव में निर्माणाधीन जेल के प्राइवेट गार्ड नवल पासवान की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले में विकास समेत तीन लोगों को नामजद किया गया था. दूसरी तरफ पूर्व से ही विकास कहलगांव थाना पुलिस का वांछित था, घटना सामने आने के बाद पुलिस ने विकास की खोज तेज कर दी.विकास का रहा है पुराना आपराधिक इतिहासविकास का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. लूट, रंगदारी, चोरी जैसे गंभीर मामलों में वह आरोपी रहा है. फिलहाल कांड संख्या 649, वर्ष 2021 और कांड संख्या 21, वर्ष 2025 के मामले में विकास पुलिस का वांछित था. विकास की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. पुलिस का दावा है कि इसी टीम ने विकास की विधिवत गिरफ्तारी की. कहलगांव थाने में रंगरारी, लूट, चोरी और महिला उत्पीड़न से संबंधित छह मामलों में विकास आरोपी रहा है. गिरफ्तारी अभियान में डीआइयू टीम के पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह, परमेश्वर सहनी, अभय कुमार, सुशील राज, एजाए रिजवी, अभिमन्यु कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.पत्नी और बच्चों के पास मारपीट की घटना की शिकायत करने आया था विकासविकास की पत्नी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि जेल निर्माण के क्रम में उसकी जमीन ली गयी है और मुआवजा नहीं दिया गया है. जब भी वे लोग मुआवजे की मांग करते हैं तो विवाद किया जाता है. मंगलवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और विकास के साथ मारपीट की गयी थी. इसी घटना की शिकायत करने वह अपने पति व बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय जा रही थी लेकिन कचहरी चौक पर ही उसके पति का अपहरण कर लिया गया. पूनम देवी ने इस दौरान मीडिया कर्मियों के समक्ष पूर्व विधायक रामविलास पासवान और गार्ड नवल पासवान पर कई तरह के आरोप लगाये.मायागंज अस्पताल में इलाजरत हैं नवल पासवाननिर्माणाधीन जेल के प्राइवेट गार्ड नवल पासवान (60) मारपीट में बुरी तरह से घायल हो गये हैं. उनके पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें हैं और उनकी स्थिति गंभीर है. नवल पासवान की पुत्री ने बताया कि मंगलवार की शाम को विकास मंडल ने उसके पिता के साथ लाठी डंडे से मारपीट की. घटना के तुरंत बाद मामले की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद नवल पासवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. मंगलवार की रात्रि को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आपातकालीन वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. नवल पासवान की पुत्री ने बताया कि विकास मंडल निर्माणाधीन जेल में गार्ड की नौकरी नहीं करने की धमकी दे रहा था, विरोध करने में उसने बुरी तरह से पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel