36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री व्रत आज

वट सावित्री पर्व की पूजा को लेकर बाजार में रविवार को काफी भीड़ थी. अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री को लेकर सुहागिनों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की.

वट सावित्री पर्व की पूजा को लेकर बाजार में रविवार को काफी भीड़ थी. अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री को लेकर सुहागिनों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की. सुलतानगंज, अकबरनगर आदि बाजारों में महिलाओं ने पूजन सामग्री के अलावा आम, लीची, बांस के पंखे के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी की. पंखे का इस पूजा में विशेष महत्व है. पर्व सोमवार को है.

सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है पर्व

वट सावित्री पूजा सुहागिन महिलाओं का महत्वपूर्ण पर्व है. पंडित शालीग्राम झा ने बताया कि मान्यता है कि व्रत करने से अखंड सुहाग प्राप्त होता है. धर्मग्रंथ के अनुसार सावित्री के पति सत्यवान की मौत अल्प आयु में हो गयी, लेकिन पतिव्रता सावित्री की पति भक्ति से प्रसन्न होकर यमराज ने पति के प्राण वापस कर दिये. ज्येष्ठ मास की अमावस्या को ही यमराज ने सत्यवान के प्राण लौटाये थे. इसलिए इस दिन यह त्योहार मनाया जाता है. यमलोक जाने से पूर्व सावित्री अपने पति का शरीर वट वृक्ष के नीचे छोड़ गयी थी. वट वृक्ष से शरीर को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की थी. पति के प्राण लेकर जब वह लौटी, तो पति का शरीर वट वृक्ष के नीचे सुरक्षित था. सावित्री ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर उसमें सूत बांधे. इस पर्व में महिलाएं वट वृक्ष में सूत बांधती है. पर्व में पूजन का समय सोमवार को दिन के 11 बजे से दिन भर रहेगा.

वट सावित्री की पूजा शुरू

गोपालपुर. सुहागिन महिलाएं रविवार से ही नियम निष्ठा से वट सावित्री व्रत की शुरुआत कर दी है.गंगा स्नान कर शुद्ध सात्विक बिना नमक का भोजन सुहागिन स्त्रियों ने किया. वट सावित्री पूजा के लिए बाजार से खीरा, आम, लीची, बांस से बने बीनी व पकवान बनाने के लिए मैदा, सूजी, चीनी व रिफाइन की खरीदारी की. प्रखंड के सुकटिया बाजार, अभिया बाजार, पचगछिया बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में सामान की खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही बनी रही. नवविवाहिता के वट सावित्री पूजन के लिए उनके ससुराल से नये वस्त्र व फल- फुल, पकवान, मिष्ठान के साथ सोलह बीनी लाये जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में विधि विधान से विद्वान पंडित नवविवाहिता को वट सावित्री व्रत की कथा सुनाते हैं.

ट सावित्री पूजन व सोमवारी अमावस्या को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर बाजार व भ्रमरपुर बाजार में रविवार को वट सावित्री व सोमवारी अमावस्या के पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सोमवार को जेष्ठ अमावस्या पर सोमवारी अमावस्या व वट सावित्री पूजन साथ-साथ होना है. देर रात तक बाजार में भीड़ रही. इस दौरान मधुरापुर बाजार में रह-रह कर जाम की स्थिति बनती रही. हल्की बारिश से भी लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel